T20 Team India Against New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड दोनो ही टीमें फिलहाल अलग-अलग देशों के साथ इंटरनेशनल सीरीज खेलने में व्यस्त है। जहां एक ओर भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं न्यूजीलैड भी टी20ट्राई सीरीज खेले रही है। हालांकि इन सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड को आपस में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भिड़ना है। इस सीरीज के लिए पहले ही 16 सदस्यीय टीम सामने आ रही है।
लेकिन इस सीरीज में उस का नामों निशान नहीं हो जिसने अंतिम टी20 सीरीज भारत को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया था। साथ ही उस खिलाड़ी को अंतिम टी20 सीरीज का मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इस सीरीज के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम-
भारत के दौरे पर रहेगी New Zealand Team
मौजूदा समय में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) अलग-अलग टीमों के साथ सीरीज खेल रही है। लेकिन इसके बाद टीम अगले साल के शुरु में ही आपस में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भिडे़ंगी। दरअसल अगले साल की जनवरी में न्यूजीलैंड टीम भारत के दौरे पर रहेगी।
इस दौरान दोनो टीमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलना है। वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से तो वहीं टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होगा। यह मैच दोनो टीमों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि यह सीरीज टी20 विश्व कर से ठीक पहले खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रहे थे ‘मैन ऑफ द मैच सीरीज’
दरअसल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। कोच गौतम गंभीर उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें वरुण चक्रवर्ती इससे पहले इंग्लैंड टी20 सीरीज का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। चक्रवर्ती के उस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: चौथे टेस्ट के लिए अचानक हुआ प्लेइंग 11 का ऐलान, IPL से सिर्फ RR-CSK और SRH के प्लेयर को मौका
वजह आई सामने
दरअसल उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया जा सकता है। यह सीरीज 2026 में खेला जाना है और इस सीरीज के कुछ समय बाद ही टी20 विश्व कप खेला जाना है। जिसके लिए वरुण चक्रवर्ती को चयनित किया जा सकता है। उस टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर बीसीसीआई उन्हें टी20 विश्व कप 2026 से पहले आराम देगी। बता दें चक्रवर्ती ने 18 टी20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए हैं।
IND vs NZ टी20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी20 मैच- 21 जनवरी, नागपुर
दूसरा टी20 मैच- 23 जनवरी, रायपुर
तीसरा टी20 मैच- 25 जनवरी, गुवाहाटी
चौथा टी20 मैच- 28 जनवरी, विशाखापत्तनम
पांचवा टी20 मैच- 31 जनवरी, तिरुवंतपुरम
IND sv NZ टी20 सीरीज के संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, यश दयाल, कुलदीप यादव।
Disclaimer: बीसीसीआई ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। यह लेखक की संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ने किया T20 टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान, सहवाग-कोहली-पंत समेत कई बड़े महारथी लेंगे हिस्सा