Duleep Trophy

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के एडिशन के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी के टीम स्क़ॉड का ऐलान किया है. दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला 5 सितंबर को इंडिया ए और इंडिया बी (IND A VS IND B) और के बीच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सेलेक्शन कमेटी के द्वारा चुने गए इंडिया ए स्क्वॉड की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को प्रदान की गई है.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इंडिया ए के कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर टीम के पहले मुकाबले के प्लेइंग 11 को बनाने का प्रयास किया है. जिसके बाद मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि शुभमन गिल टीम के पहले मुकाबले के प्लेइंग 11 में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं देंगे वहीं टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

इंडिया A के प्लेइंग 11 में नहीं मिलेगा MI- CSK के खिलाड़ियों को मौका

Duleep Trophy

5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले मुकाबले में इंडिया ए का सामना इंडिया बी की टीम से होगा. इंडिया ए की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधो पर होगी वहीं इंडिया बी के लिए कप्तानी की भूमिका अभिमन्यु ईश्वरन को प्रदान की गई है. इसी बीच मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill) इंडिया बी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में तिलक वर्मा (Tilak Varma) और शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं देंगे.

मयंक अग्रवाल को भी पहले मैच में नहीं मिलेगा खेलने का मौका

इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) इंडिया बी के खिलाफ होने वाले दलीप ट्रॉफी के पहले मुक़ाबले में मयंक अग्रवाल को खेलने का मौका नहीं देंगे. शुभमन गिल पहले मुकाबले में टीम स्क्वॉड में मौजूद कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को इंडिया ए के लिए पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा.

इंडिया A के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), तनुष कोटियान, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और आवेश खान

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4… 21 चौके 14 छक्के, ईशान किशन ने झारखंड के लिए रचा इतिहास, 336 गेंदों पर ठोके इतने रन