Team India: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा.
ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुवाई में एक मजबूत टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
कोलकाता टी20 से पहले होगा कैंप का आयोजन
22 जनवरी को ईडन गार्डन के मैदान पर होने वाले पहले टी20 मैच से पहले बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 3 दिन का कैंप आयोजित किया है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) के साथ बैटिंग कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) भी टीम के साथ जुड़ेंगे. वहीं अब रिपोर्ट्स है कि कोलकाता टी20 मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कई ऑलराउंडर को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
मोहम्मद शमी और नितीश रेड्डी की होगी टी20 टीम में वापसी
इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले कोलकाता टी20 मैच के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को शामिल कर सकते है. इससे पहले जब टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अपना आखिरी टी20 मैच खेला था तो उस समय टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों की जगह आवेश खान और रमनदीप सिंह शामिल थे.
कोलकाता टी20 के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद
टीम इंडिया की पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्थी, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी