Ind vs Aus Perth Test: वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे खतरनाक टीमें भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली हैं। दोनों टीमें इस टेस्ट सीरीज लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। चूंकि इस सीरीज को जीतने वाली टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में खेलते दिखाई दे सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच पर्थ (Perth) में खेला जाएगा और पर्थ टेस्ट (Perth Test) को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारत की ओर से 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5 खूंखार तेज गेंदबाज खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।
Perth Test के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 आई सामने
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ (Perth) के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारत की ओर से 4 तेज गेंदबाज खेलते दिख सकते हैं। खबरों की मानें तो पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा बतौर पेस बॉलर खेलते दिख सकते हैं।
जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मिशेल स्टार्क खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाना बाकी है। मगर पर्थ की तेज पिच को देखते हुए दोनों टीमें ऐसा फैसला ले सकती हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर।
कुछ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मिशेल स्टार्क।