IND vs BAN

बांग्लादेश: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इसके ठीक बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. इस टी-20 सीरीज के दोनों क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है.

ऐसे में अब इन दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है और टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में कुछ खिलाड़ी डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं और उन्हें पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव कर सकते हैं डेब्यू

दरअसल, आईपीएल में अपनी गति से सनसनी मचाने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को टीम इंडिया में पहली बार मौका दिया गया है. ऐसे में वे अब बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं.

मयंक ने आईपीएल के अपने पहले दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके बाद वे चोट से जूझ रहे थे और इसी वजह से अब तक क्रिकेट से दूर थे लेकिन अब उनकी वापसी भी सीधे टीम इंडिया में हो रही है.

IND vs BAN

बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और उन्होंने भी अपनी इस टीम में कुछ युवा प्लेयर्स के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने वाले नजमुल हुसैन शांतो को ही इस श्रृंखला में टीम का कप्तान बनाया गया है और वही टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आने वाले हैं. हुसैन के अलावा इस टीम में मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद महमुदुल्लाह को भी जगह मिली है और ऐसे में एक यंग टीम इंडिया के सामने यह कड़ी चौनौती देने वाले हैं.

पहले टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), जाकिर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद ह्रदय, तंजीद हसन, मोहम्मद महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन शाकिब, शौरिफुल इस्लाम.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश TEST खेलने वाले 4 खिलाड़ी बाहर, तो मयंक यादव-हर्षित राणा का डेब्यू, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!