Posted inक्रिकेट न्यूज़

DC vs LSG मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन फाइनल, केएल राहुल-मयंक यादव बाहर

DC vs LSG

DC vs LSG : IPL का मुकाबला शुरू हो गया है. इस महायुद्ध के लिए सभी टीमें लगातार पसीना बहा रहीं हैं. आईपीएल का चौथा मुकाबला बेहद खास होने वाला है. ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर लखनऊ और दिल्ली की टीम ने लगभग अपनी प्लेइंग को फाइनल कर लिया है. इस टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा जोश भी रहेगा. आइए जानते हैं कि इस महा मुकाबले में टीम किन खिलाड़ियों को मौका देने जा रही है.

कैसी होगी दिल्ली की टीम?

DC vs LSG

दिल्ली की टीम के लिए बड़ी मुसीबत की खबर ये है कि इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मुकाबला नहीं खेलेंगे. वहीं अभिषेक पोरेल इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आयेंगे.

वहीं गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव, मयंक कुमार मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं बैटिंग का मोर्चा फाफ डू प्लेसिस, करुण नायर जैसे खिलाड़ी मोर्चा संभाल सकते हैं. देखने वाली बात होगी की दिल्ली की टीम इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है। ऐसा पहली बार होगा जब अक्सर दिल्ली की टीम के लिए कप्तानी करेंगे .

लखनऊ की टीम होगी ऐसी

वहीं लखनऊ की टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हो ने वाली है. वहीं इस मुकाबले में मिचेल मार्श, एडेन मारकरम जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं बतौर गेंदबाज आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाशदीप जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी की लखनऊ की टीम इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है. ऋषभ पंत के लिए लखनऊ की टीम में पहला मुकाबला होगा, ऐसे में वो जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे.

दिल्ली कपिटल्स की प्लेइंग 11

फाफ डू प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), करून नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11

ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आकाशदीप, आवेश खान, आकाश सिंह

डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें : चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले फैंस को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के पूरे सीजन से हो सकते बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!