Playing XI of both teams of Chennai vs Mumbai match revealed, Hardik Pandya out, Dhoni at number 6

MI VS CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन 23 तारीख को आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई और मुंबई आपस में भिड़ने वाली हैं। इस मुकाबले के लिए दोनों की संभावित प्लेइंग 11 सामने आ गई है।

लेकिन इस प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या शामिल नहीं हैं। हां, मगर एमएस धोनी का एक बार फिर बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन होता दिखाई दे रहा है। तो आइए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

23 मार्च को होगा मैच

mi vs csk

आईपीएल 2025 का पहला एल क्लासिको यानी चेन्नई बनाम मुंबई का मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे, क्योंकि इस टीम के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा गया है। इसके वजह से वह पहला मैच नहीं खेल सकेंगे।

जानकारी के अनुसार इस मैच में सूर्यकुमार यादव जीत दर्ज करने के लिए तीन स्पिनर्स के साथ उत्तर सकते हैं वहीं चेन्नई की टीम भी 3 से 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, रोबिन मिंज, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट दिखाई दे सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड राजेंद्र दिखाई दे सकते हैं

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रोबिन मिंज (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।

चेन्नई की प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना और अंशुल कंबोज।

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, विल जैक, अश्विनी कुमार, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, कोर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर, मिशेल सेंटनर, रयान रिकेल्टन, बेवॉन जैकब्स, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर और कर्ण शर्मा।

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई का स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, दीपक हुडा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ।

यह भी पढ़ें: अगर इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL में नहीं किया प्रदर्शन, तो यही से कर देगा संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल