PM Narendra Modi Meet Indian Blind Women Cricket Team: हाल ही में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रचा। उनकी इस उपलब्धि की हर तरफ तारीफ हो रही है और अब टीम इंडिया से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलाकात की है।
पीएम मोदी जब भी खेल के मैदान में कोई टीम या खिलाड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल करता है, तो उससे जरूर मुलाकात करते हैं। हाल ही में उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) से भी मुलाकात की थी।
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली India की महिला ब्लाइंड टीम से PM मोदी ने की मुलाकात

ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम का पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया और उद्घाटन संस्करण में ही टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में हुआ। श्रीलंका से टीम इंडिया के वापस आने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारतीय खिलाड़ियों ने उपहार के रूप में पीएम मोदी को साइन किया हुआ बैट दिया। वहीं, पीएम ने भी गेंद पर अपने साइन किए।
पीएम मोदी ने इंडिया (India) की महिला ब्लाइंड टीम के खिलाड़ियों से बातचीत भी कि और जीत की खुशी में लड्डू भी खिलाया। खिलाड़ियों की पीएम मोदी के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#PMModi meets #Indian Women’s blind #T20 #WorldCup Champions, Players gift him signed bat. pic.twitter.com/HH6IbCcqog
— A18 Telangana News (@a18_news) November 28, 2025
बता दें कि इससे पहले जब टीम इंडिया ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था तो पीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से बधाई दी थी और पूरी टीम की तारीफ भी की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,
“भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज़ में अजेय रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण। हर खिलाड़ी चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”
Congratulations to Indian Blind Women’s Cricket Team for creating history by winning the inaugural Blind Women’s T20 World Cup! More commendable is the fact that they stayed unbeaten in the series. This is indeed a historic sporting achievement, a shining example of hardwork,… pic.twitter.com/wARpvRRoIm
— Narendra Modi (@narendramodi) November 24, 2025
ऐसा रहा था ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का हाल
कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और नेपाल को 114/5 के स्कोर पर ही रोक दिया। जवाब में भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय पारी में फुला सरेन ने मात्र 27 गेंदों पर 44 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य तक भारत को पहुंचने में मदद की।