Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिले PM मोदी, साथ में मनाया जीत का जश्न, खिलाड़ियों को खिलाई मिठाई

India की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिले PM मोदी, साथ में मनाया जीत का जश्न, खिलाड़ियों को खिलाई मिठाई

PM Narendra Modi Meet Indian Blind Women Cricket Team: हाल ही में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रचा। उनकी इस उपलब्धि की हर तरफ तारीफ हो रही है और अब टीम इंडिया से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलाकात की है।

पीएम मोदी जब भी खेल के मैदान में कोई टीम या खिलाड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल करता है, तो उससे जरूर मुलाकात करते हैं। हाल ही में उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) से भी मुलाकात की थी।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली India की महिला ब्लाइंड टीम से PM मोदी ने की मुलाकात

India की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मिले PM मोदी, साथ में मनाया जीत का जश्न, खिलाड़ियों को खिलाई मिठाई

ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम का पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला गया और उद्घाटन संस्करण में ही टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका में हुआ। श्रीलंका से टीम इंडिया के वापस आने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारतीय खिलाड़ियों ने उपहार के रूप में पीएम मोदी को साइन किया हुआ बैट दिया। वहीं, पीएम ने भी गेंद पर अपने साइन किए।

पीएम मोदी ने इंडिया (India) की महिला ब्लाइंड टीम के खिलाड़ियों से बातचीत भी कि और जीत की खुशी में लड्डू भी खिलाया। खिलाड़ियों की पीएम मोदी के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि इससे पहले जब टीम इंडिया ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था तो पीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के माध्यम से बधाई दी थी और पूरी टीम की तारीफ भी की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,

“भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम को पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए बधाई! इससे भी ज़्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज़ में अजेय रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण। हर खिलाड़ी चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”

ऐसा रहा था ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का हाल

कोलंबो के पी सारा ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और नेपाल को 114/5 के स्कोर पर ही रोक दिया। जवाब में भारत की ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सिर्फ 12.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय पारी में फुला सरेन ने मात्र 27 गेंदों पर 44 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य तक भारत को पहुंचने में मदद की।

FAQs

India ने ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसे हराया?
India ने ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को हराया।
India ने ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को कितने विकेट से हराया?
India ने ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होते ही BCCI ने कर दिया श्रीलंका टी20 सीरीज के तारीखों का ऐलान, रविवार को होगा पहला मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!