Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

POINTS TABLE: जीतकर भी Mumbai Indians को भारी नुकसान, प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म, तो इन 6 टीमों का भी सफर लगभग खत्म!

POINTS TABLE: Mumbai Indians suffer huge loss even after winning, playoff hopes over, and the journey of these 6 teams is also almost over!

IPL 2025 POINTS TABLE: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है। मुंबई की यह इस सीजन की दूसरी जीत है और इस जीत के साथ ही उसने पॉइटंस टेबल में बदलाव कर दिया है।

वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से उसकी भी पोजीशन में बदलाव हो गया है। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 की अपडेटेट अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।

Mumbai Indians ने दर्ज की दूसरी जीत

Mumbai Indians

बता दें कि आज के इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए। वहीं विप्राज निगम और कुलदीप यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने काफी कोशिश की मगर सिर्फ 193 रनों पर ऑल आउट हो गई।

इसके साथ ही मुंबई ने 12 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की ओर से करुण नायर ने सबसे अधिक 89 रन बनाए। वहीं मुंबई के लिए कर्ण शर्मा 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। इस मैच को जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस के इस सीजन 4 अंक पूरे हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद उसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है।

अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल

दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है और अगर वह आने वाले कुछ मैचों में हार जाती है तो प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकेगी। हालांकि सिर्फ मुंबई का ही नहीं बल्कि कोलकाता नाईट राइडर्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का भी क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है।

कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल

ipl 2025 points table

बता दें कि आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल में इस समय आठ अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पहले, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे और लखनऊ सुपर जाइंट्स चौथे स्थान पर है। 6-6 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम है।

इस पॉइंट्स टेबल में चार अंकों के साथ मुंबई इंडियंस सातवें, राजस्थान रॉयल्स आठवें और सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर है। 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस समय मात्र दो अंक के साथ दसवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: Rohit स्टाइल में Hardik की कप्तानी, 37 साल के बूढ़े प्लेयर ने Karun Nair की मेहनत पर फेरा पानी, कोटला में 12 रन से MI की जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!