Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

POINTS TABLE: ‘THALA FOR A REASON’ मैजिक फेल, इस सीजन 7वीं हार लेकिन लेकिन अभी भी इस समीकरण से प्लेऑफ में जा सकती CSK

POINTS TABLE: 'THALA FOR A REASON' magic fails, 7th defeat this season but CSK can still make it to the playoffs with this equation

IPL 2025 POINTS TABLE: एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जारी मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली एसआरएच ने जीत लिया है।
एसआरएच की यह इस सीजन की तीसरी जीत है। इसके चलते वह अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

वहीं एमएस धोनी की टीम सीएसके को अपनी सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के वजह से सभी सीएसके के फैंस दुःखी हैं। उन्हें लग रहा है कि इसके साथ ही चेन्नई का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का सपना मिट्टी में मिल गया है। हालांकि ऐसा नहीं है बल्कि अभी भी एक आसान से समीकरण के साथ यह टीम प्लेऑफ में जा सकती है।

CSK को मिली एक और हार

CSK

बता दें कि आज के इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर से एक गेंद पहले ही ऑल आउट होकर 154 रन बनाए। इस दौरान युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे अधिक 42 रन की पारी खेली। एसआरएच के लिए हर्षल पटेल चार विकेट लेने में कामयाब रहे।

रन चेस के दौरान एसआरएच की शुरुआत उस हिसाब की नहीं रही। लेकिन लगभग हर बल्लेबाज ने थोड़ा-थोड़ा कंट्रीब्यूट किया, जिस वजह से अंत में टीम ने 18.4 ओवर्स में 155-5 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान ईशान किशन ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। जबकि चेन्नई के लिए नूर अहमद दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

इस तरह से क्वालीफाई कर सकती है चेन्नई

मालूम हो कि अगर एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने आने वाले पांचो मैचों में लगातार जीत दर्ज करती है और इस दौरान वह एक अच्छे अंतर से जीतती है तो 14 अंकों तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है, क्योंकि अक्सर टीमें अच्छे नेट रन रेट की वजह से 14 अंक के साथ भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेती है। लास्ट सीजन विराट कोहली की टीम आरसीबी ने भी कुछ इसी तरह से क्वालीफाई किया था।

कुछ ऐसी है आईपीएल 2025 की मौजूदा पॉइटंस टेबल

IPL 2025 POINTS TABLE

बता दें कि इस समय 12 पॉइंट्स के साथ गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं 10 पॉइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर है। इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद 6 पॉइंट्स के साथ सातवें और आठवें पायदान पर है। इस समय राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स चार पॉइंट्स के साथ नवें और दसवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: ‘THALA FOR A REASON’, Chennai की 7वीं हार, Dhoni की इस बेवकूफी से हो रहा बेड़ागर्क, 5 विकेट से जीती Sunrisers Hyderabad

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!