भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी कर रही है और इसके साथ ही कई डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेले जा रहे हैं। सभी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के समर्थक बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और इस सीरीज के साथ ही अब कई शृंखलाएं भी खेली जाएंगी।
लेकिन इस सीरीज के पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और समर्थकों को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के एक खिलाड़ी के घर से शोक की खबर आई है और इस वजह से सभी लोग दुखी दिखाई दे रही हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का हुआ निधन
आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी का निधन हो चुका है। इस दुखद खबर की जानकारी कीर्ति आजाद ने खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी।
My wife, Poonam no more. Left for her heavenly aboard at 12:40 PM. Thank you all for your good wishes.
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) September 2, 2024
कई लोगों ने जताया शोक
जब यह खबर कीर्ति आजाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी कि, उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। तो कई दिग्गज हस्तियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। मृतक की आत्मा की शांति के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी समेत कई पार्टियों के लोगों ने श्रद्धांजली दी है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, पूनम आजाद राजनीति में भी सक्रिय थीं और साल 2003 में वो शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ीं थी और ये बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।
1983 वर्ल्डकप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं कीर्ति आजाद
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद 1983 वर्ल्डकप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ये अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये राजनीति में सक्रिय हो गए और इन्होंने कई पार्टियों के लिए चुनाव लड़ा है। ये 4 बार के सांसद रह चुके हैं।
इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड जारी, 4 धुरंधरों की वापसी, तो इन 17 खिलाड़ियों को मौका