Asia Cup

Asia Cup: वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है। इसके बाद इसी साल एक और बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन होना है जिसमें एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

इस टूर्नामेंट के लिए एक ऐसी टीम ने क्वालीफाई किया है। लगभग 50 लाख की आबादी वाले इस देश ने यह कारनामा करके सबको हैरान कर दिया है। अब टूर्नामेंट में यह टीम भारतीय टीम के साथ पहली बार भिड़ेने को तैयार है।

ओमान को मिली Asia Cup में एंट्री

Oman Team

एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन बहुत ही जल्द होने वाला है जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इसी बीच ओमान टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी को भी उम्मीद ही नहीं थी। ओमान ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया है।

ओमान ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने इसमें सभी टीमों को मात देते हुए टॉप 2 में अपनी जगह बनाई। हालांकि वह यूएई ने ओमान को फाइनल में मात दी। लेकिन बावजूद इसके टीम ने एशिया कप में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस ग्रुप का हो सकते हैं हिस्सा

दरअसल इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसे 2 टीमों में बांटा जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रप में रखा जाएगा। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि ओमान को भी भारत और पाक के ही ग्रुप में रखा जाए। जिस कारण ओमान और टीम इंडिया के बीच भिड़ंत हो सकती है।

श्रीलंका औ यूएई में हो सकते हैं टूर्नामेंट के सभी मैच

बता दें सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन वैसे तो मुख्य तौर पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को दिया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका और यूएई में खेले जाएंगे।

दरअसल भारत और पाक के बीच बढ़े आपसी तनाव के कारण यह फैसला लिया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट के मैच नेचुरल वेन्यु पर करवाए जाएंगे।

यह भी पढे़ं: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के नए कप्तान का नाम आया समाने, 14 शतक बनाने वाले को जिम्मेदारी सौपेंगे गंभीर