टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और यह टी20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को चुना जाएगा जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर थे। इस खबर को सुनने के बाद क्रिकेट के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
ईशान किशन हो सकते हैं Team India के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसकी कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ईशान किशन पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतरीन कारनामा कर रहे हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में नीतीश राणा को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है।
इन खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में वापसी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा, राहुल चाहर, हर्षल पटेल और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों की वापसी कराई जा सकती है। ये सभी टीम इंडिया के लिए कई साल पहले खेलते हुए दिखाई दिए थे और इसके बाद से ही बाहर हैं। इसी वजह से इन खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित Team India
ईशान किशन (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा (उपकप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, खलील अहमद और उमरान मलिक।
इसे भी पढ़ें- ‘उससे बेहतर कोई नहीं’….सचिन-धोनी और ब्रैडमैन से भी बड़ा क्रिकेटर है यह खिलाड़ी, केएल राहुल ने अपने बयान से मचाई सनसनी