टीम इंडिया (Team India) को नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफ्रीका के दौरे पर जाना है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द इस दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा।
लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को 3 मैचों की ओडीआई सीरीज भी खेलनी है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए टीम का चुनाव करते वक्त मैनेजमेंट कई नए समीकरण तैयार कर सकती है।
केएल राहुल होंगे Team India के कप्तान

टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2025 में घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की ओडीआई सीरीज भी खेलनी है। यह सीरीज भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल करते हुए दिखाई देंगे। केएल राहुल ने इसके पहले भी कई मर्तबा टीम इंडिया की कप्तानी की है और बतौर कप्तान इन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा ईशान किशन को बतौर उपकप्तान चुना जा सकता है।
इन समीकरण के साथ हो सकता है Team India का चुनाव
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 3-3 ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस से ईशान किशन, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को मौका दिया जा सकता है। तो वहीं RCB से अनुज रावत, मयंक डागर और रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है, जबकि KKR से हर्षित राणा, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर को मौका दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India
केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अनुज रावत (विकेटकीपर), मयंक डागर और रजत पाटीदार, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद।
इसे भी पढ़ें – ‘उससे बेहतर कोई नहीं’….सचिन-धोनी और ब्रैडमैन से भी बड़ा क्रिकेटर है यह खिलाड़ी, केएल राहुल ने अपने बयान से मचाई सनसनी