Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6 महीने पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, CSK-MI-RCB-KKR के 3-3 खिलाड़ी शामिल

Champions Trophy
Champions Trophy

Champions Trophy 2025 को पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा और इस टूर्नामेंट के लिए हाल ही में आईसीसी के द्वारा बजट को पास किया गया है। Champions Trophy में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें लगातार बेहतरीन खेल दिखाने के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भी Champions Trophy के लिए अपनी कमर कस ली है और कई खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट के लिए शॉर्ट लिस्टेड भी किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उसमें कई आईपीएल टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।

रोहित शर्मा हो सकते हैं Champions Trophy में कप्तान

Rohit Sharma

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा Champions Trophy 2025 के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से कप्तानी करते हुए आ रहे हैं और बतौर कप्तान इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है।

रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्डकप जिताया है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें यह जिम्मेदारी दोबारा सौंपी जाएगी। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को Champions Trophy 2025 की टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा।

इस समीकरण के साथ तैयार होगी Champions Trophy की टीम

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा Champions Trophy के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई बड़े बदलाव की गुंजाइश है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के 3-3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)। 

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ईशान को जगह नहीं, तो शमी-बुमराह समेत 5 दिग्गजों की छुट्टी 

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!