Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों भारतीय टीम के साथ T20 World Cup में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का भविष्य ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के ऊपर निर्भर रहेगा।

लेकिन अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर सभी समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में कहा जा रहे हैं कि अब इन्हें T20 World Cup की टीम से रिप्लेस करने की तैयारी की जा रही है।

ऋषभ पंत हो चुके हैं चोटिल!

सुपर 8 मुकाबले से पहले ऋषभ पंत के ऊपर टुटा दुखों का पहाड़! अचानक प्रभसिमरन सिंह ने किया रिप्लेस 1

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में यह खबर तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है कि, ये मौजूदा समय में चोटिल चल रहे हैं और इसी वजह से ये अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऋषभ पंत को एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान रिस्ट में गेंद जा लगी थी और इसी वजह से इन्हें मेडिकल टीम की देख-रेख में भेजा गया था। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास सत्र में भी इनकी अनुपस्थिति को देखी गई है।

प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं रिप्लेस

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो फिर बीसीसीआई की मैनेजमेंट इनकी जगह पर प्रभसिमरन सिंह को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। प्रभसिमरन सिंह इस समय रेड हॉट फॉर्म में हैं और इसी वजह से उनके चयन की मांग तेजी के साथ उठ रही है। प्रभसिमरन सिंह के भारतीय टीम से जुड़ जाने के बाद मैनेजमेंट के पास ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग का भी विकल्प मिल जाएगा।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं प्रभसिमरन सिंह

अगर बात करें पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) बारे में तो इस समय ये शेरे पंजाब टी20 कप में हिस्सा ले रहे हैं। ट्राइडेंट स्टैलियंस की तरफ से एग्री किंग्स नाइट्स के खिलाफ खेलते हुए प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शतकीय पारी खेली है। इस मैच में इन्होंने 62 गेदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद पारी खेली है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AFG मैच से पहले सलामी बल्लेबाज हुआ बुरी तरह से चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...