Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण का पहला मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होने वाला है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
जिसमें सेलेक्शन कमेटी ने बतौर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भी मौका दिया है. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि जय शाह जल्द ही भारत के तेज गेंदबाज जिहोने अपने करियर में 774 विकेट लिए है उन्हें टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकते है.
मोहम्मद शमी की हो रही है क्रिकेट फील्ड पर वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय से कोई मुकाबला नहीं खेला है. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) 13 नवंबर से शुरू होने वाले बंगाल के मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. अगर ऐसा होता है तो मोहम्मद शमी लगभग 1 साल से कोई मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में शामिल हो सकते है शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि अगर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मध्य प्रदेश के खिलाफ जारी मुकाबले में शमी अच्छी रफ़्तार से गेंदबाजी कर पाने में समर्थ रहते है तो बोर्ड उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में चुन सकता है.
प्रसिद्ध कृष्णा को 18 सदस्यीय स्क्वॉड से किया जा सकता है बाहर
मौजूदा समय की बात करें तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चुने गए 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है लेकिन अगर सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम स्क्वॉड में शामिल करती है तो उनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रेवलिंग रिसर्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है.