इन दिनों भारतीय सरजमीं पर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। इसका हालिया उदाहरण बंगलादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी देखने को मिलता है।
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक ऐसे खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया गया है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।
Duleep Trophy में इस खिलाड़ी ने खेली उम्दा पारी
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में दूसरे फेज के मैच खेले जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो लगातार भारतीय टीम में खुद को शामिल करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक गुमनाम बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस टूर्नामेंट में इंडिया A की तरफ से सलामी बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज प्रथम सिंह ने 189 गेदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली।
Century for Pratham Singh 💯
6⃣, 4⃣, 4⃣
What a way to get your maiden Duleep Trophy hundred 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0Hu10f pic.twitter.com/EmmpwDJX1Q
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024
रेलवे से खेलते हैं प्रथम सिंह
युवा बल्लेबाज प्रथम सिंह रेलवे की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में शानदार बल्लेबाजी की है। इसके साथ ही इन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस का भी हिस्सा रह चुके हैं। मगर मौजूदा समय में इन्हें कोलकाता की टीम ने अपने साथ जोड़ा है और ये इस टीम के साथ भी नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। प्रथम सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।
इस प्रकार का है डोमेस्टिक करियर
अगर बात करें युवा बल्लेबाज प्रथम सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 29 फर्स्ट क्लास मैचों की 48 पारियों में 35.63 की औसत से 1568 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।