Duleep Trophy
Duleep Trophy

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम में मौका दिया जाएगा। इसका हालिया उदाहरण बंगलादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी देखने को मिलता है।

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक ऐसे खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया गया है जिसे देखकर कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

Duleep Trophy में इस खिलाड़ी ने खेली उम्दा पारी

अय्यर-अग्रवाल और पराग जैसे नामी खिलाड़ियों पर भारी पड़ा ये गुमनाम बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में जड़ा 122 रन का तूफानी शतक 1

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में दूसरे फेज के मैच खेले जा रहे हैं और इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो लगातार भारतीय टीम में खुद को शामिल करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में एक गुमनाम बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस टूर्नामेंट में इंडिया A की तरफ से सलामी बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज प्रथम सिंह ने 189 गेदों का सामना करते हुए 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली।

रेलवे से खेलते हैं प्रथम सिंह

युवा बल्लेबाज प्रथम सिंह रेलवे की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में शानदार बल्लेबाजी की है। इसके साथ ही इन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात लायंस का भी हिस्सा रह चुके हैं। मगर मौजूदा समय में इन्हें कोलकाता की टीम ने अपने साथ जोड़ा है और ये इस टीम के साथ भी नियमित रूप से जुड़े हुए हैं। प्रथम सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद इन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस प्रकार का है डोमेस्टिक करियर

अगर बात करें युवा बल्लेबाज प्रथम सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 29 फर्स्ट क्लास मैचों की 48 पारियों में 35.63 की औसत से 1568 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें –चेन्नई टेस्ट से पहले अचानक चमकी इन 2 गुमनाम खिलाड़ियों की किस्मत, गंभीर ने टीम इंडिया में करवाई एंट्री, आजतक नहीं खेला कोई इंटरनेशनल मैच 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...