Preity Zinta adopted a new trick to win IPL 2025, now she will become champion for the first time in 18 years

(IPL 2025): पंजाब किंग्स अभी तक आईपीएल में एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. पंजाब आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों में से है जो आईपीएल की शुरुआत से अभी तक खेल रही है लेकिन कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पायी है. जिसके लिए उनकी टीम को काफी ट्रोल किया जाता है. हालाँकि इस बार प्रीति जिंटा के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने ये टोटका अपनाने वाली है ताकि वो अपनी पहली ट्रॉफी जीत सकें. इस टोटके को अपनाने से पंजाब किंग्स के सफलता के दरवाजे खुल सकते है और वो अपनी पहली ट्रॉफी जीत सकती है.

पोंटिंग को बनाया गया पंजाब किंग्स का कोच

IPL 2025 जीतने के लिए प्रीति जिंटा ने अपनाया नया टोटका, अब पहली बार 18 साल में बनेगी चैंपियन 1

दरअसल पंजाब किंग्स की सहमालकिन प्रीति ज़िंटा ने इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके रिकी पॉन्टिंग को अपना नया कोच नियुक्त किया है. पोंटिंग को ट्रॉफी विनिंग कप्तान और कोच के रूप में पहचान मिली हुई है. वो जहाँ भी जाते हैं उस टीम को ट्रॉफी जीता देते है. पोंटिंग ने बतौर खिलाड़ी और कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिए कई आईसीसी ट्रॉफी जीती है और अब वो यही काम बतौर हेड कोच के रूप में कर रहे है.

पोंटिंग और श्रेयस ख़त्म करना चाहेंगे पंजाब का ट्रॉफी का सूखा

पोंटिंग ने आईपीएल के बाद हुई अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. यहीं नहीं वो आईपीएल में मुंबई की टीम के कोच भी रह चुके है जब उन्होंने अपना दूसरी ट्रॉफी जीती थी. यहीं नहीं इस बार पंजाब किंग्स ने रिकी पोंटिंग को कोच बनाने के साथ श्रेयस अय्यर को भी खरीदा है. पंजाब ने श्रेयस को 26 .75 करोड़ में खरीदा है. श्रेयस ने पिछले एक सीजन में जितने भी टूर्नामेंट में कप्तानी की है उसमें उनकी टीम ने जीत दर्ज की है. श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने एक दशक के बाद आईपीएल जीता था.

दोनों की जोड़ी पहले भी दिखा चुकी हैं कमाल

श्रेयस और पोंटिंग की जोड़ी पहले भी कमल दिखा चुकी है. दोनों की जोड़ी ने दिल्ली को पहली बार साल 2020 में आईपीएल फाइनल में ले गए थे. श्रेयस और पोंटिंग की जोड़ी ने इस बार ऑक्शन में काफी अच्छा काम किया है और काफी अच्छी टीम बनाने में सफल हुई है.

Also Read: अगर IPL में चल गया इस खिलाड़ी का बल्ला, तो एशिया कप से हो जाएगी शुभमन गिल की छुट्टी, फिर गंभीर इसे ही देंगे मौका