Punjab Kings

Punjab Kings: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने टीम स्क्वॉड में कई बड़े भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. आईपीएल 2025 सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट के बतौर हेड कोच रिकी पोंटिंग को जिम्मेदारी सौंपी है.

ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि आईपीएल 2025 सीजन (IPL 2025) के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) टीम के नए कप्तान और उप- कप्तान के तौर पर इन दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है.

श्रेयस अय्यर बन सकते है पंजाब किंग्स के नए कप्तान

Punjab Kings

आईपीएल 2024 (IPL2024) के सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और सैम करन को प्रदान की थी लेकिन आगामी सीजन के लिए यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी पंजाब किंग्स के टीम स्क्वॉड में मौजूद नहीं है.

ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम मैनेजमेंट कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 के सीजन में खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2025 के सीजन के लिए टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त कर सकती है.

अर्शदीप सिंह को मिल सकती है उप- कप्तानी की जिम्मेदारी

आईपीएल क्रिकेट में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अब तक जो भी क्रिकेट खेली है वो उन्होंने पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी से ही खेली है. ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के लिहाज से टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग फ्रेंचाइजी की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को प्रदान कर सकती है. अर्शदीप सिंह को अगर यह जिम्मेदारी मिलती है तो यह उनके लिए पहला मौका होगा जब अर्शदीप किसी लीडरशीप रोल में नजर आएंगे.

पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए कई टी20 स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने अपने फ्यूचर कप्तान श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, ग्लेंन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) जैसे दिग्गज टी20 स्टार्स को टीम स्क्वॉड में जोड़ा है. इन खिलाड़ियों की मदद से फ्रेंचाइजी ने 18 साल लंबा आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म करना चाहेगी.

नोट: पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अब तक आधिकारिक तौर पर किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है लेकिन कई तरह की मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर को टीम के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौप सकती है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6…. घरेलू ODI खेलने पहुंचे मिचेल मार्श ने उड़ाया गर्दा, 17 चौके 9 छक्कों की मदद से खेली 177 रन की तूफानी पारी