Preity Zinta finds the all-rounder who won the first trophy, ready to buy up to Rs 50 crore in the 2025 auction

प्रीति जिंटा (Preity Zinta): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन खराब रहा था। जिसके चलते अब टीम से उम्मीद रहेगी की आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन। अबतक आईपीएल में कुल 17 सीजन खेले जा चुकें हैं। लेकिन पंजाब किंग्स अबतक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। जिसके चलते टीम को जमकर ट्रोल का सामना करना पड़ता है।

लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, पंजाब किंग्स टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने स्क्वाड में एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल कर सकती हैं। जो की टीम को आईपीएल की पहली ट्रॉफी दिला सकता है।

Advertisment
Advertisment

Preity Zinta अपनी टीम में इस खिलाड़ी को कर सकती है शामिल

प्रीति जिंटा ने खोज निकाला पहली ट्रॉफी जीताने वाला ऑलराउंडर, 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक खरीदने को तैयार 1

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इस बार मेगा ऑक्शन में अपनी टीम पंजाब किंग्स में दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को शामिल कर सकती है। क्योंकि, बेन स्टोक्स इस बार पूरी तरह से फिट हैं और आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं।

जिसके चलते पंजाब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपनी टीम में बेन स्टोक्स को शामिल करने के लिए 50 करोड़ रुपए तक खर्च करने को तैयार हो सकती हैं। क्योंकि, बेन स्टोक्स बेहद ही खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उनके पीछे मेगा ऑक्शन में कई टीम पड़ सकती हैं।

बेन स्टोक्स बन सकते हैं कप्तान

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी शिखर धवन ने की थी। लेकिन चोट के चलते धवन बीच सीजन से बाहर हो गए थे। जिसके बाद टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुर्रान ने की थी। सैम की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते अब पंजाब किंग्स को अपनी टीम में शामिल कर उन्हें अगले सीजन के लिए अपना कप्तान चुन सकती है। बेन स्टोक्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है। जिसके चलते वह टीम के लिए काफी सफल साबित हो सकते हैं।

बेन स्टोक्स का आईपीएल करियर

बता दें कि, आईपीएल 2024 में बेन स्टोक्स किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन आईपीएल 2025 में वह आईपीएल में वापसी कर सकते हैं। अबतक बेन स्टोक्स ने आईपीएल में 45 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से 935 रन बनाए हैं।

स्टोक्स के नाम आईपीएल में 2 शतक और 2 अर्धशतक है। जबकि 45 मैचों में उन्होंने 38 पारियों में गेंदबाजी की है और 28 विकेट झटके हैं। स्टोक्स का आईपीएल में डेब्यू साल 2017 में हुआ था और उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2023 में मुकाबला खेला था।

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ने छोड़ी टीम इंडिया, अमेरिका के लिए खेलते हुए ठोके 171 रन, जड़े 23 छक्के-चौके