Punjab Kings: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा प्रीति जिंटा की आईपीएल टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 17 सीजन में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। यह टीम अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में पहुंची है। पंजाब साल 2014 आईपीएल सीजन में पहली और आखिरी आईपीएल फाइनल में पहुंची थी।
लेकिन वहां उसे कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में यह टीम चैंपियन बना सकती है, क्योंकि इस टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने एक ऐसा दांव खेला है, जिसने विरोधी टीम की भी सिट्टी-पिट्टी गुल कर दी है।
प्रीति जिंटा ने चला है ये दांव
हम प्रीति जिंटा के जिस दांव की बात कर रहे हैं यह कुछ और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाना है। दरअसल, श्रेयस अय्यर ने बीते आईपीएल सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। लास्ट सीजन बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन उम्मीद से कई गुना बेहतर था। ऐसे में आईपीएल 2025 में उनकी अगुवाई में पंजाब की टीम पहली बार चैंपियन बन सकती है।
वैसे भी अय्यर का बतौर कप्तान रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है। साथ ही इस बार रिकी पोटिंग जैसा बेहतरीन खिलाड़ी इस टीम की कोचिंग कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब किंग्स अपने 17 सालों के सूखे को खत्म कर सकती है।
कुछ ऐसा है श्रेयस अय्यर का कप्तानी रिकॉर्ड
अगर हम श्रेयस अय्यर के कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने 70 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उनकी टीम को 38 मैचों में जीत और 29 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। उनकी अगुवाई में 2 मैच टाई और 1 मैच बेनतीजा रहा था। आईपीएल में उनका विनिंग परसेंटेज 54.28 का है। वहीं उनका लूसिंग परसेंटेज 41.42 का रहा है।
आईपीएल 2025 के लिए Punjab Kings की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट और पाइला अविनाश।