Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल की सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 5 ख़िताब जीते है. मुंबई की टीम न सिर्फ ख़िताब जीतती है बल्कि वो खिलाड़ियों का करियर भी बनाती है. मुंबई इंडियंस ने कई सारे खिलाड़ी ऐसे निकले हैं जो कि भारतीय टीम के लिए खेल रहे हो. हाल ही में मुंबई इंडिंयस से खेलने वाले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया के कप्तान भी है.
मुंबई इंडियंस जिस खिलाड़ी को तैयार करती है वो काफी अच्छा होता है लेकिन इस मेगा ऑक्शन के चलते वो अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पायी थी और यही कारण था कि पंजाब की टीम ने उनके अनमोल खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
पंजाब किंग्स ने नेहाल को 4.20 करोड़ में खरीदा
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले नेहाल वढेरा है. नेहाल को पंजाब की टीम ने 4.20 करोड़ में खरीदा है. नेहाल को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर हाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग चल रही थी लेकिन अंत में पंजाब ने बाजी मार ली थी और वो इस सीजन अब पंजाब किंग्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे.
घरेलू क्रिकेट में भी किया हैं काफी शानदार प्रदर्शन
नेहाल वढेरा भारत के लिए उभरते हुए खिलाड़ी है उन्होंने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसके पहले आईपीएल में उन्हें मुंबई की टीम की तरफ से जितने मौके मिले है उसमें उन्होंने काफी प्रभावित किया है. नेहाल अभी मात्र 24 साल के है और अभी से ही वो काफी समझदारी के साथ बल्लेबाजी करते है जो कि युवा बल्लेबाजों में कम ही देखने को मिलती है.
ख़िताब की तलाश में पंजाब ने किया पूरी टीम में बदलाव
पंजाब किंग्स ने इस बार अपने कोचिंग स्टाफ से लेकर पूरी टीम बदल दी है. वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रिस्की पोंटिंग को बतौर हेड कोच लाये है और उन्होने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर खरीदा है और इस बार उनका लक्ष्य होगा कि श्रेयस और पोंटिंग की जोड़ी कमाल दिखाते हुए ख़िताब जीता दें.
ऐसा हैं नेहाल का आईपीएल में प्रदर्शन
वहीँ अगर नेहाल का आईपीएल में प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने 20 मैच खेले हैं जिनकी 16 पारियों में 23.33 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाये है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गौतम गंभीर की लगी लॉटरी, टीम इंडिया के बाद अब इस टीम के भी बने हेड कोच