Riyan Parag: भारतीय क्रिकेट टीम जगह बनाने के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है और अगर जगह बन भी गई है, तो जगह को बचाए रखना भी आसान नहीं है। टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के लिए घरेलू क्रिकेट से लेकर इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) तक के खिलाड़ियों में आपस में होड़ रहती है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए एक खिलाड़ी जोर लगा रहा था, लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) ने उसका सपना चकनाचूर कर दिया है।
Riyan Parag की वजह से Preity Zinta के भाई का पत्ता
इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले रियान पराग का उनके प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया के स्क्वाड में उन्हें जगह मिली है। इस दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम में उनकी जगह पक्की हो गई है। ऐसे में पंजाब किंग्स के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज और प्रीति जिंटा को बहन मानने वाले शशांक सिंह ने आईपीएल के 17वें सीजन में कमाल की पारियां खेली थी। लेकिन रियान पराग की वजह से अब उनकी टीम इंडिया में जगह बननी मुश्किल है।
Shashank Singh पर इस वजह से भारी पड़ते हैं Riyan Parag
शशांक सिंह इस समय 32 साल के हैं और रियान पराग की उम्र 22 वर्ष है। ऐसे में अगर रियान पराग को टीम में दो साल मौके दिए जाते हैं और वें टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो अगले पन्द्रह वर्षों तक के लिए टीम इंडिया के लिए बड़े प्लेयर बन सकते हैं। जबकि शशांक सिंह इस समय 32 साल के हैं और उनपर दो साल लगाने के बाद 34 साल के रहेंगे और आमतौर 35-36 पर खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं। ऐसे में शशांक सिंह टीम इंडिया को लंबे समय तक सेवाएं नहीं दे पाएगे।
Riyan Parag निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका
रियान पराग टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में ताबतोड़ बल्लेबाजी करने के साथ ही साथ बतौर स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, शशांक संह सिर्फ बतौर बल्लेबाज की टीम इंडिया के खेल सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव और वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ चयनकर्ता अजीत अगरकर पर दांव लगाना बेहतर समझ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अब तो युगांडा जैसी कमजोर टीम से भी खेलने लायक नहीं बचा गिल के बेस्ट फ्रेंड का करियर, खुद को मानता था दूसरा सहवाग