Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दूसरा Surya बनने की राह पर Preity Zinta का चहेता, अधेड़ उम्र में करना चाहता Team India में डेब्यू

दूसरा Surya बनने की राह पर Preity Zinta का चहेता, अधेड़ उम्र में करना चाहता Team India में डेब्यू

PBKS Player Statement About Playing For Team India: भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर एक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह कभी ना कभी टीम इंडिया के लिए खेलने में सफल हो। देश में क्रिकेट देखने वालों के साथ खेलने वालों की भी संख्या बहुत ज्यादा है। यहां पर क्रिकेट को धर्म माना जाता है। राष्ट्रीय खेल ना होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति लोगों में दीवानगी बहुत ज्यादा है। इसी वजह से भारत में क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त प्रतिभाएं भी देखने को मिलती हैं।

हालांकि, इनमें से कुछ टैलेंटेड प्लेयर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने में सफल रहते हैं लेकिन कुछ का सपना ही रह जाता है। अमोल मजूमदार इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं, जो घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करते रहे लेकिन भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए। अब के समय में थोड़ा रास्ता आसान हो गया है, क्योंकि आईपीएल के माध्यम से खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल जाती है। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती समेत कई ऐसे प्लेयर हैं, जो आईपीएल से ही आए हैं।

आईपीएल में हर साल कुछ ऐसे क्रिकेटर्स का जलवा देखने को मिलता है, जो भारतीय टीम (Team India) में खेलने का सपना देखते हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी शशांक सिंह हैं, जिनकी किस्मत आईपीएल 2024 से बदल गई। पंजाब किंग्स ने उन्हें शायद गलती से खरीद लिया था लेकिन वह अपने प्रदर्शन से एकदम सही साबित हुए। अब शशांक ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू (Debut for Team India) करने के बारे में बात की है और कहा है कि वह इसके बहुत करीब हैं।

शशांक सिंह ने Team India के लिए डेब्यू करने को लेकर कही बड़ी बात

दूसरा Surya बनने की राह पर Preity Zinta का चहेता, अधेड़ उम्र में करना चाहता Team India में डेब्यू

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए पिछले दो सीजन से फिनिशर के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे शशांक सिंह भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना देखते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में शशांक ने कई चीजों पर बात की और टीम इंडिया के लिए खेलने पर भी प्रतिक्रिया दी। शशांक ने कहा,

“मुझे लगता है कि मैं भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के अपने सपने को साकार करने के बहुत करीब हूं। मैं अपनी ट्रेनिंग के प्रति समर्पित हूं क्योंकि क्रिकेट प्रतिबद्धता और अनुशासन की मांग करता है, और मुझे विश्वास है कि मैं सही रास्ते पर हूं। मेरा ध्यान बेहतरीन प्रदर्शन करने और अपनी टीम को जीत दिलाने पर है। यही हमेशा से मेरी प्रेरणा रही है। मैं सिर्फ़ अपने व्यक्तिगत स्कोर पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता क्योंकि क्रिकेट एक टीम खेल है। मायने यह रखता है कि मैं कितने मैच जीतने में योगदान देता हूं।”

शशांक ने आगे कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम इंडिया में अभी तक उनका चयन क्यों नहीं हुआ। PBKS के खिलाड़ी ने कहा,

“सच कहूं तो, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे अभी तक राष्ट्रीय टीम के लिए क्यों नहीं चुना गया। मैं हर स्तर पर सभी ज़रूरी मानदंडों को पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं, लगातार सीख रहा हूं और अपने कौशल में सुधार कर रहा हूं।”

PBKS के लिए पिछले 2 सीजन से धमाल मचा रहे हैं शशांक सिंह

शशांक सिंह ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किया था लेकिन इस टीम के लिए 10 मैच खेलने के बावजूद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, जब उनकी एंट्री पंजाब किंग्स में हुई तो फिर कहानी ही बदल गई। शशांक ने 2024 के आईपीएल सीजन में 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। वहीं इस सीजन 153.50 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

अगर शशांक आने वाले समय में इसी तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो फिर उन्हें टीम इंडिया (Team India) में एंट्री लेने से कोई नहीं रोक सकता है। उनकी उम्र भले ही 33 वर्ष हो गई हो लेकिन अभी उनके अंदर खेलने की भूख है। सूर्यकुमार यादव और माइकल हसी जैसे खिलाड़ियों ने भी काफी देर में डेब्यू किया लेकिन फिर मैच विनर बनकर उभरे।

FAQs

शशांक सिंह को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने कितने में रिटेन किया था?
शशांक सिंह को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने 5.50 करोड़ में रिटेन किया था।
शशांक सिंह IPL में कितनी टीमों के लिए खेल चुके हैं?
शशांक सिंह IPL में 2 टीमों के लिए खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: KL Rahul को बड़ी जिम्मेदारी, Prithvi-Gaikwad को मौका, तो Rohit कप्तान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए Team India तैयार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!