Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024-2025 का टेस्ट क्रिकेट सीजन चुनौतियों से भरा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए यह सफर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट (Test Series) मैचों की सीरीज के साथ शुरू हो जाएगा। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज के लिए भले टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ का खेल हो, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के सामने एक से बढ़कर एक धुरंधर सामने आएंगे। इसके बाद टीम इंडिया को कीवियों, कंगारूओं और थ्री लायंस के साथ भिड़ना होगा।

इंग्लैंड को उसके घर में पीटने की तैयारी में Team India के हेड कोच Gambhir

घर में घुसकर इंग्लैंड को पीटने की तैयारी, 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का चयन, नए कप्तान के साथ इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस बार इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराने की कोशिश कर सकते हैं। टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया पहले ही लगातार दो बार फतह कर चुकी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा इस बार टीम इंडिया के लिए हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। वहीं, हेड गंभीर की नजर इंग्लैंड को उसके घर में हराने की है। हेड कोच गंभीर इस टेस्ट सीरीज में ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जो उसे घर में हराने का दम रखते हैं।

ENG vs IND टेस्ट सीरीज के लिए नए कप्तान को मौका दे सकते हैं Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जून में इंग्लैंड में खेली जानी वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद संन्यास ले सकते हैं। इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर नए कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह कप्तान बना सकते हैं। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और साथ ही क्रिकेट की बेहतर की समझ रखते हैं। वहीं, शुभमन गिल की उकप्तान की भूमिका मिल सकती है। वहीं, मयंक यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम में इन पन्द्रह खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, पृथ्वी शॉ।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजों से लगान वसूलने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, 3 ODI सीरीज के लिए रोहित-गंभीर ने MI-KKR-RCB से चुने 9 खूंखार खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment