Posted inक्रिकेट न्यूज़

किंग के गढ़ में प्रिंस ने मारी बाजी, गुजरात ने किया ऐतिहासिक कारनामा, मैच में बने कुल 13 बड़े रिकॉर्ड्स

Prince won in the King's fort, Gujarat did a historic feat, a total of 13 big records were made in the match

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है। गुजरात की टीम ने इस मैच को 8 विकटों से जीता है।

इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने आरसीबी से हिसाब बराबर कर लिया है। अब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच जीत चुकी हैं। वहीं इस मैच में कई अन्य बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं, जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Gujarat Titans की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की टीम ने 169-8 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर्स में 170/2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। गुजरात की जीत के हीरो रहे जोस बटलर और मोहम्मद सिराज। सिराज ने तीन सफलताएं हासिल की। वहीं बटलर ने 73 रन बनाए।

RCB बनाम GT मैच में बने ये रिकॉर्ड

1. गुजरात टाइटंस ने की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बराबरी। दोनों टीमों ने एक-दुसरे के खिलाफ दर्ज किए 3-3 जीत।

2. शेष विकेटों के लिहाज से यह जीटी की लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2023 में जयपुर में आरआर के खिलाफ 37 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

3. आईपीएल में फिल साल्ट को दूसरी बार मोहम्मद सिराज ने किया आउट। अब तक उन्होंने सिराज के खिलाफ 28 गेंदों में 56 रन बनाए हैं।

4. आईपीएल में तीसरी बार देवदत्त पडिक्कल बने मोहम्मद सिराज का शिकार। अब तक उन्होंने सिराज के खिलाफ 15 गेंदों में 17 रन बनाए हैं।

5. टी20 में आर साई किशोर ने जितेश शर्मा को तीसरी बार दिखाया पवेलियन का रास्ता। जितेश ने साई किशोर के खिलाफ अब तक 11 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाए हैं।

6. लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा अपना 7वां आईपीएल अर्धशतक।

7. आरसीबी की ओर खेलते हुए आज लियाम लिविंगस्टोन का जड़ा अपना पहला अर्धशतक, बनाए 54 रन।

8. बेंगलुरु में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, पुरे किए 29 विकेट।

9. फिल साल्ट ने जड़ा इस सीजन का दूसरा सबसे लम्बा छक्का मोहम्मद सिराज की गेंद को भेजा 105 मिटर दूर।

10. आईपीएल मैच में राशिद खान द्वारा दिए गए सबसे ज़्यादा छक्के

  • 7 बनाम PBKS (2018)
  • 5 बनाम RCB (2025)
  • 5 बनाम PBKS (2025)
  • 5 बनाम RR (2023)
  • 5 बनाम RCB (2019)

11. एक सीजन में दो बार आईपीएल मैच में 5+ छक्के खाने वाले खिलाड़ी

  • 2025: राशिद खान
  • 2024: वरुण चक्रवर्ती
  • 2024: मोहम्मद सिराज
  • 2024: कुलदीप यादव
  • 2018: ड्वेन ब्रावो
  • 2014: अमित मिश्रा

12. लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी से सिर्फ 1 रन से चुके साई सुदर्शन।

13. जोस बटलर ने जड़ा 21वां आईपीएल अर्धशतक।

यह भी पढ़ें: सिराज ने अपनी पुरानी टीम से लिया बदला, तो बटलर ने कोहली के गढ़ में लूटी महफ़िल, 8 विकेट से गुजरात टाइटंस की शानदार जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!