Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पृथ्वी-ईशान का कमबैक, तो अर्जुन-वैभव का डेब्यू, सितंबर में भारत का अफ़ग़ानिस्तान दौरा, 16 सदस्यीय दल आया सामने

TEAM INDIA

INDIA: भारतीय टीम (TEAM INDIA) इंग्लैंड दौरे से अभी ही लौटी है। दोनो टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जिसे  गिल सेना ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम कई देशो के दौरे रहेगी।

सितंबर में भारत को अफगानिस्तान का दौरा करना है, जिसके लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम लगभग तय कर ली। इन 16 शॉर्टलिस्ट  खिालड़ियों की सूची में बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ईशान किशन का नाम भी शुमार है। इनके अलावा बोर्ड अर्जुन तेंदुलकर और वैभव सूर्यवंशी को भी डेब्यू का मौका दे सकती है।

सितंबर में अफगानिस्तान दौरे पर रहेगा INDIA

IND vs AFG

भारतीय टीम (TEAM INDIA) ने अभी ही इंग्लैंड से घर वापसी की है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम एशिया कप में खेलती नजर आएगी। साथ ही कई सीरीज में भी टीम को शिरकत करना है। लेकिन इसके साथ अब अफगानिस्तान के साथ होने वाले टी20 सीरीज का शेड्यूल आ गया है। भारतीय टीम अगले साल सितंबर में अफगानिस्तान के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि भारत बनाम अफगानिस्तान सीरीज यूएई में संपन्न होगी।

पृथ्वी शॉ-ईशान किशन की हो सकती है वापसी

बता दें इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी करा सकती है। ईशान अभी ही काउंटी क्रिकेट खेलकर आए हैं। दोनो खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

ज्ञात हो कि पृथ्वी शॉ आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे  तो वहीं ईशन किशन 2023 में आखिरी बार टीम का हिस्सा बने थे। लेकिन अह दोनो की टीम में एंट्री हो सकती है। पृथ्वी ऐसे बल्लेबाज हैं जोकि किसी भी कंडिशन पर बल्लेबाजी में सहज दिखते हैं वहीं ईशान ने भी पिछले कुछ दिनों में खुद को साबित किया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप जानें के हकदार है ये 4 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की लिस्ट में इनका नाम नहीं

अर्जुन-वैभव को मिल सकता है डेब्यू का मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई अपने युवाओं को डेब्यू का मौका दे सकती है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को शामिल कर सकती है। सूर्यवंशी ने पहले तो आईपीएल और फिर बाद में इंडिया अंडर-19 में सबको अपने प्रदर्शन से चकित कर दिया था।

सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू आईपीएल में ही शतक जड़ डाला, उन्होंने वह कारनामा कर डाला जो किसी भी खिलाड़ियों के लिए अपने पहले सीजन में करना मुमकीन नहीं होता। सूर्यवंशी के इस प्रदर्शन का उन्हें पुरस्कार मिल सकता है।

 अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, पृथ्वी शॉ, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, दिग्वेश राठी और अर्जुन तेंदुलकर।

Disclaimer: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक टीम की घोषणा नहीं की है। 

यह भी पढ़ें: रोहित (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), विराट, श्रेयस, ईशान, कुलदीप… न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!