India vs West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय से ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी भरे पड़े हैं, जोकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया से बाहर किए जा सकते हैं। ऐसे में आने वाले सभी टेस्ट सीरीजों में युवा खिलाड़ियों से भरी टीम दिखाई दे सकती है। लेकिन वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज में भारत की सी टीम का चयन किया जा सकता है।
चूंकि भारत-वेस्टइंडीज के बीच अगली सीरीज भारत में खेली जाएगी और भारत में भारत को हराना इतना आसान नहीं है। ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं। साथ ही साथ कई अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपने ही घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल के बीच अक्टूबर में खेली जाएगी। यह सीरीज भारत में होने की वजह से इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी खेल सकते हैं और इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी पृथ्वी के कंधों पर हो सकती है।
यह खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
इस दौरान पृथ्वी शॉ की अगुवाई में रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जोकि लम्बे अरसे से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे हैं। इस सीरीज में ईशान किशन के साथ ही साथ शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हो सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, ईशान किशन, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, आकाश दीप, अक्षर पटेल, तनुष कोटियन, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, आवेश खान, यश दयाल, वाशिंगटन सुंदर।
नोट – भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर किसी टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी आसार हैं कि ऐसी ही टीम चुनी जा सकती है।