Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मुंबई के लिए हाल के समय में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. पृथ्वी शॉ को आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में भी कोई खरीददार नहीं मिला था. ऐसे में पृथ्वी शॉ इस समय अपने फिटनेस पर काम कर रहे है.
इसी बीच हम आपको रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने ट्रेविस हेड के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए और चौके- छक्के की जड़ी लगाते हुए 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर मैदान पर कोहराम मचा दिया था.
पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ खेली थी 379 रनों की पारी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी सीजन 2022-23 के सीजन में असम के खिलाफ खेलते हुए 379 रनों की पारी खेली थी. अपनी उस 379 रनों की पारी खेलते समय में पृथ्वी ने 49 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे. असम ने खिलाफ हुए जिस मुक़ाबले में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 379 रन बनाए थे उनकी पारी को देखकर क्रिकेट समर्थकों को उनके अंदर ट्रेविस हेड की झलक देखने को मिली थी.
टेस्ट क्रिकेट में इस समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन खासकर इंडियन टीम के लिए ट्रेविस हेड का प्रचंड रूप टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला है. हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी ट्रेविस हेड ने 1-3 से जीत अर्जित की थी. जिसकी मदद से ट्रेविस हेड (Travis Head) ने मुकाबला ऑस्ट्रेलिया को 10 साल के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है पृथ्वी के आंकड़े
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 58 मुकाबले खेले है. इन 58 मुकाबलो में पृथ्वी शॉ ने 46.02 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4556 रन बनाए है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारी खेली है. इस दौरान पृथ्वी शॉ के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के हाई स्कोर की बात करें तो उन्होंने एक पारी में 379 रन बनाए थे.