टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को पहले तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा भी इन्हें स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पृथ्वी शॉ के बारे में यह कहा जा रहा था कि, ये अनुशासनहीन हैं और इसके साथ ही ये अपनी फिटनेस को लेकर भी सजग नहीं है। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में यह खबर आई है कि, अगर अब इन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती है तो फिर ये हमेशा के लिए देश छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद पृथ्वी शॉ के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
देश छोड़ सकते हैं Prithvi Shaw
टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस वक्त 25 साल के हैं और पिछले 3 साल से इन्हें भारतीय टीम में मौके नहीं दिए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर साल के आखिरी तक इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया तो फिर ये अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, इन्हें अमेरिका की टीम के द्वारा स्क्वाड में शामिल होने का ऑफर दिया जा सकता है। लेकिन ये अमेरिका नहीं जाएंगे।
इस देश जा सकते हैं Prithvi Shaw
टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम को अलविदा कहने के बाद ये दूसरे देश में जा सकते हैं। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही हैं कि, टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी को कनाडा की टीम के द्वारा ऑफर दिया जा सकता है। कनाडा की टीम में इस वक्त कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो ऐसे भी हैं जिन्होंने भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लिया था।
इस प्रकार का रहा करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 5 मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने 6 मैचों में 189 रन बनाए हैं और इनका सर्वोच्च स्कोर 49 रन रहा है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, तो अब कनाडा से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू