prithvi-shaw-created-havoc-in-british-county-cricket-played-an-aggressive-inning-of-244-runs

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), वो खिलाड़ी जिसने बहुत ही कम समय में प्रसिद्धि हासिल की और शायद इसी की वो सजा भुगत रहा है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि शॉ की कप्तानी में ही भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था। इसके बाद उनकी एंट्री टीम इंडिया में हुई जहाँ उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में महज 18 साल की उम्र में शतक जड़ा। इसके बाद चोट उनका करियर खा गया और धीरे-धीरे ये खिलाड़ी कब टीम इंडिया से लुप्त हो गया। किसी को कुछ पता ही नहीं चला। हालांकि, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) कितने प्रतिभा के धनी है। इसका पता आप उनकी कुछ पारियों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं।

जब Prithvi Shaw ने खेली तूफानी पारी

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जिस तूफानी पारी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो उन्होंने 2023 में इंग्लैंड की धरती पर खेली थी। अंग्रेजों के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने हाहाकारी बल्लेबाजी की। उनकी ये पारी 9 अगस्त को आई थी जहाँ उन्होंने बतौर ओपनर दोहरा शतक जड़ने का काम किया था। आपको उनकी ये पारी याद हो, तो आपको इस बात का थोड़ा तो अफ़सोस होगा ही कि ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज टीम इंडिया से बाहर क्यों है? चोट ही सिर्फ कारण नजर भी नहीं आता।

कई रिपोर्ट्स में ये दावा तक किया गया कि शॉ थोड़े अहमी हो चुके हैं। उनका वजन बढ़ना भी एक कारण है और साथ ही साथ एक दफा वो डोपिंग केस में भी फंस चुके हैं। शायद यही वजह है कि अब उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है और वो भी तब, जब भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री उन्हें सचिन-सहवाग और लारा का कॉम्बो बता चुके हैं।

Prithvi Shaw की वनडे कप की पारी

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने नॉर्थहैम्पटनशायर की तरफ से खेलते ही खतरनाक अंदाज में बैटिंग की थी। इस मैच में उन्होंने सॉमरसेट के खिलाफ ओपन करते हुए, एक एक गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी। उन्होंने 159.47 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और जमकर रन कूटे।

prithvi shaw

शॉ ने 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली डाली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 28 चौके भी जड़े। ये पारी ठीक वर्ल्ड कप से पहले आई थी लेकिन इसके तुरंत बाद ही उनके चोटिल होने की खबर भी सामने आई थी। नॉर्थहैम्पटनशायर ने इस मैच को 87 रनों से जीता था।

दो बार हो चुकी है टीम इंडिया में वापसी

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की दो बार टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। साल 2021 में पृथ्वी शॉ भारत की बी टीम का हिस्सा थे, जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर गई थी। वहां शॉ कुछ कमाल नहीं कर सके। तीन वनडे में उन्होंने 105 रन जबकि एक टी20 में 0 रन ही बना पाए थे। इसके बाद उनकी वापसी 2023 में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान हुई थी लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया। शॉ भारत के लिए अब तक कुल 12 मैचों में 528 रन बना चुके हैं।

ये भी पढें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी