Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,4,4,4…. विजय हजारे में पृथ्वी शॉ का कोहराम, इतिहास रचते हुए ठोके 227 रन, गेंदबाजों का बनाया कचुम्बर

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: एक समय ऐसा था जब भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भविष्य का सचिन तेंदुलकर कहा जाता था। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि ये पृथ्वी के अंदर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रेन लारा तीनो की ही झलक दिखती है। लेकिन आज वही खिलाड़ी गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो चुका है।

लेकिन एक समय ऐसा था जब पृथ्वी के बल्ले का शोर पुरी दुनिया में गुंजता था। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में कोहराम मचाते हुए इतिहास रच डाला था। जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 227 रन बनाए थे। तो आईए जानते हैं पृथ्वी की उस पारी के बारे में-

Prithvi Shaw ने विजय हजारे में ठोका दोहरा शतक

Prithvi Shaw

एक समय ऐसा था जब क्रिकेट की दुनिया में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था। उन्होंने अपने करियर के शुरु में सभी दिग्गजों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया था।

दरअसल उन्होंने साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में धमाकेदार पारी खेली थी। पृथ्वी के उस नॉक को देखकर सभी उनसे काफी प्रभावित हुए थे। उन्होने मुंबई के लिए खेलते हुए उस मैच में दोहरा शतक जड़ा था। पुदुचेरी के खिलाफ खेलते हुए तत्कालिन कप्तान पृथ्वी शॉ ने 227 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 5 छक्के जड़े हैं।

6,6,6,6,6,4,4,4.... विजय हजारे में पृथ्वी शॉ का कोहराम, इतिहास रचते हुए ठोके 227 रन, गेंदबाजों का बनाया कचुम्बर 1

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला साल 2021 में खेला गया था। जिसमें मुबंई और पुडुचेरी की टीम 50 ओवर के मैच के लिए आमने सामने थी। पुडुचेरी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी मुंबई की टीम महज 4 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए थे।

इसके जवाब में उतरी पुडुचेरी की टीम 38.1 ओवर में ही 224 रनों पर ढ़ेर हो गई। जिसके बाद पृथ्वी शॉ की मुबंई ने मैच को 233 रनों से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे Prithvi Shaw

एक सयम में भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहे जाने वाले खिलाड़ी पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह दूर-दूर किसी टीम से ताल्लुख नहीं रखते हैं। वह लंबे वक्त से टीम इंडिया और यहां तक की  अपनी घरेलू टीम से भी बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार साल 2021 में ही खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद अचानक मिली शोहरत ने पृथ्वी को गुमनामी के अंधेरे में धकेल दिया।

Prithvi Shaw का क्रिकेट करियर

अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की  बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 5 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं। इन मैच में उन्होंने क्रमशः 42.37 की औसत से 339 रन, 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक आए हैं।

यह भी पढ़ें: Australia Squad vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की 15 सदस्यीय टीम, पैट कमिंस कप्तान, 7 ऑलराउंडर को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!