Prithvi Shaw: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को लगातार टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. हाल ही में हुए कई बड़े मुक़ाबलों में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. ऐसे में उनकों लेकर कई बड़ी खबर सामने आ रही है. ऐसा माना जा रहा है की पृथ्वी शॉ जल्द ही भारत के बजाए किसी और टीम से मुक़ाबला खेल सकते हैं.
दरअसल ये वो फैसला लगातार टीम इंडिया में नज़र अंदाज़ होने के कारन उठा सकते हैं. पृथ्वी शॉ एक लम्बे समय से टीम इंडिया से बहार चल रहे हैं. आइये आपको बताते हैं की लगातार टीम इंडिया से बहार रहने के बाद पृथ्वी शॉ आखिर किस देश के साथ कर सकते हैं करार.
खेल सकते हैं काउंटी क्रिकेट
पृथ्वी शॉ एक वक़्त में भारत के बड़े खिलाडियों में से थे. शॉ को आने वाले वक़्त का सचिन तेंदुलकर तक कहा जाता था. लेकिन कुछ मुक़ाबला खेलने के बाद शॉ की फिटनेस में कमी देखी गई उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला. भले वो टीम इंडिया से दूर रहे लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार मुक़ाबला खेला है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से मुक़ाबला खेला है. नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने शानदार पारियां खेली है. जिसे आज तक याद किया जाता है.
नॉर्थहैम्पटनशायर से फिर कर सकते हैं करार
वहीं जब नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट में शॉ ने दोहरा शतक जड़ा था तब उनके कोच ने उनकी जम कर खूब तारीफ भी की थी. जिसके बाद अब ये उम्मीद लगाई जा रही है की शॉ एक बार फिर से नॉर्थहैम्पटनशायर के साथ करार कर सकते हैं. हलाकि इस बात की अभीतक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है, बस ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की वो अभी अगर टीम इंडिया के लिए मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं तो एक बार फिर वो काउंटी क्रिकेट में अपना दम दिखा सकते हैं.
पृथ्वी शॉ के सामने फिटनेस समस्या
वहीं पृथ्वी शॉ के लिए जो सबसे बड़ी समस्या है वो है उनकी फिटनेस, हाल में उनके जितने भी फोटोज आये हैं उनमें वो फिट नहीं हैं. ऐसे में अगर उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलना भी है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा और अपनी फिटनेस को सुधारना होगा.
Also Read :न्यूजीलैंड के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को मिल रहा आखिरी मौका, हुआ फ्लॉप, तो हमेशा के लिए करियर खत्म