Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) वर्तमान में टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि जब उन्होंने डेब्यू किया था तब उन्होंने अपने बल्ले से खूब शोर मचाया था। लेकिन उतनी ही जल्दी उनके बल्ला शांत हो गया। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) धीरे-धीरे टीम से बाहर जाने लगे और अब उनकी वापसी के सारे रास्ते बंद होते दिखाई दे रहे हैं। जिस कारण पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड जाकर वनडे क्रिकेट में 244 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। आईए जानते हैं पृथ्वी शॉ की उस पारी के बारे में-

Prithvi Shaw ने इंग्लैंड गेंदाबाजों की उड़ाई धज्जियां

Prithvi Shaw

बता दें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2023 में इंग्लैंड के वनडे कप में हिस्सा लिया था। पृथ्वी ने 50 ओवर के मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में खेले गए इस मैच में 153 गेंदों का सामना करते हुए 244 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे।

नॉर्थहैम्पटनशायर के मैच में किया कारनामा

साल 2023 में इंग्लैंड में वनडे कप खेला गया। जिसमें नॉर्थहैम्पटनशायर और समरसेट मुकाबले के लिए आमने-सामने थी। मैच में नॉर्थहैम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। नॉर्थहैम्पटनशायर ने पृथ्वी शॉ के दोहरे शतक की बदौलत 8 विकेट पर स्कोर बोर्ड पर 415 रन लगाए। इसके जवाब में उतरी समरसेट की टीम 45.1 ओवर में ही 328 रन पर ढ़ेर हो गई। नॉर्थहैम्पटनशायर ने मैच पर 87 रनों से कब्जा कर लिया।

Prithvi Shaw के आंकड़े

25 साल के भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के करियर की शुरु काफी शानदार रही लेकिन उसके बाद वह अंधकार में चले गए। उन्होंने अपने करियर में 5 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में महज एक ही मैच खेला है।

यह भी पढ़ें: अगर ये खिलाड़ी जाता चैंपियंस ट्रॉफी, तो भारत को बना देता चैंपियन, अब खलने वाली है बहुत कमी