Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा सितारा जो जितनी जल्दी चमका उतनी ही जल्दी उसकी चमक ने उसका साथ छोड़ दिया। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) वर्तमान में काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम इंडिया से लेकर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट तक वह कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। हर जगह से उन्हें नजरअंदाज किया गया है।
लेकिन अब ऐसा लग रहा
है कि एक बार फिर से उनकी किस्मत ने करवट ली है, खबर है कि वह आईपीएल के बीच ही इस टीम में शामिल होने जा रहे हैं। उन्हें इस टीम में जगह दी गई है। यह पृथ्वी (Prithvi Shaw) के करियर के लिए एक नया मोड़ है अगर वह यहां पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो यहां उनके लिए आगे का सफर तय करना आसान होगा।
IPL 2025 के बीच इस टीम में शामिल हुए Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्होंने बहुत ही कम समय में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था हालांकि वह जितनी जल्दी बुलंदियों पर पहुंचे थे उतनी ही जल्दी गुमनामी के अंधेरे में खो गए। लेकिन अब वह एक बार फिर चमकने के लिए तैयार हैं।
दरअसल मुबंई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुबंई टी20 लीग के आयोजन की जानकारी दी है, जिसमें मुबंई के तमाम खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इसमें पृथ्वी शॉ का खेलना तय है। दरअसल इस लीग का मकसद युवा खिलाड़ियों को एक मंच देना है, जिसमें वह सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलकर बेहतर सीख सके। इसके लिए एमसीए ने 8 आईकन प्लेयर का चुनाव किया है, जिसमें पृथ्वी शॉ है।
यह भी पढ़ें: GT vs SRH, Dream11 Prediction in hindi: ये हैं इस मैच 11 बेस्ट खिलाड़ी, इन्हें नहीं चुनोगे तो नहीं जीत पाओगे 3 करोड़ रूपये
8 आइकन प्लेयर होंगे लीग का हिस्सा
बता दें इस लीग का आयोजन 26 मई से 8 जून के बीच होना है, इसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इन 8 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए एमसीए ने 8 आइकन खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें पृथ्वी शॉ के अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे का नाम शामिल है।
यह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए करियर को एक नया मोड़ दे सकता है। पृथ्वी शॉ अगर यहां पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए आईपीएल के रास्ते खुल सकते हैं। अगर वह इसमें ताबड़तोड़ रन बनाते हैं तो उन्हें अगले साल होने से मिनी ऑक्शन में पिक कर सकते हैं।
आखिरी बार पिछले साल खेलते हुए आए थे नजर
पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इतना ही नही वह अब तो अपनी घरेलू टीम मुंबई का भी हिस्सा नहीं है। उन्हें एमसीए ने फिटनेस और अनुशासनहिनता का हवाला देकर टीम से बाहर रास्ता दिखा दिया था। वह आखिरी बार दिसंबर 2024 में सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 197 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी IPL 2025 से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान