Prithvi Shaw has found his team in IPL 2025, will be seen hitting fours and sixes for this franchise.

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में पूरा हो चुका है. इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है जबकि कुछ खिलाड़ियों के निराशा हाथ लगी है. कई बड़े भारतीय खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है, यहीं नहीं कई बड़े अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है. जिसमें 3 बार के ऑरेंज कैप होल्डर डेविड वार्नर का नाम भी शामिल है.

इसमें भारत के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम भी शामिल है जिनको किसी ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खरीदा नहीं है. लेकिन अब पृथ्वी शॉ की किस्मत भी चमक गई है और उन्हें आईपीएल 2025 के पहले इस फ्रैंचाइज़ी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

नार्थम्प्टनशायर की तरफ से खेल सकते है Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ को IPL 2025 के बीच मिल गई अपनी टीम, इस फ्रेंचाइजी के लिए चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर 1

दरअसल इस बार पृथ्वी शॉ ऑक्शन में अनसोल्ड रहे है जिसके बाद आईपीएल के समय पर वो इंग्लैंड में होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में अपना जोहर दिखाते हुए नजर आ सकते है. पृथ्वी इसके पहले भी काउंटी में खेल चुके है. पृथ्वी काउंटी में नार्थम्प्टनशायर की तरफ से खेल चुके है और आगे भी वो अगले साल नार्थम्प्टनशायर की तरफ से काउंटी खेलते हुए नजर आ सकते है.

कमबैक की कोशिश में Prithvi Shaw

पृथ्वी का काउंटी क्रिकेट में रिकॉर्ड भी अच्छा है और शॉ ने पिछले साल काउंटी की वनडे क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था. हालाँकि इस सीजन में पृथ्वी का रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं रहा है और वो इस बार रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन अगले सीजन में वो कमबैक करके दोबारा से भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे.

ऐसा है Prithvi Shaw का रिकॉर्ड

वहीँ अगर पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 58 मैच खेले है, जिनकी 102 पारियों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतक लगाए है. जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 65 मैचों में 55.72 की औसत से और 125.74 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाये है जिसमें उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतक लगाए है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: IPL से बाहर हुए पृथ्वी शॉ ने देश छोड़ने का बनाया मन, अब 1 करोड़ की कीमत में इस मुल्क के लिए खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट