Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

पृथ्वी शॉ ने छोड़ा मुंबई का साथ, अचानक इस टीम से किया खेलने का फैसला

Prithvi Shaw left Mumbai, suddenly decided to play for this team

भारत के बेहतरीन युवा सलामी बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने जन्म के बाद से ही मुंबई के लिए क्रिकेट खेलते चले आ रहे हैं। लेकिन अब अचानक उन्होंने एक दूसरे टीम के लिए खेलने का फैसला कर लिया है और कुछ समय बाद खेलते भी दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने किस टीम को ज्वाइन किया है।

Prithvi Shaw ने थोड़ा मुंबई से नाता

दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को फिटनेस और अन्य कारणों की वजह से मुंबई की टीम के लिए लगातार खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था, जिस वजह से उन्होंने उस टीम का साथ छोड़ दिया है। अब वह महाराष्ट्र क्रिकेट टीम (Maharashtra Cricket team) के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

ट्वीट कर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दी जानकारी

Prithvi Shaw Maharashtra Cricket team

मालूम हो कि लास्ट कई महीनों से ऐसी ख़बरें आ रही थी कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई की टीम को छोड़ किसी अन्य टीम में जाने वाले हैं। हालांकि अभी तक कन्फर्म नहीं हो सका था कि वह किस टीम को ज्वाइन कर रहे हैं। हालांकि अब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्वीट कर पृथ्वी के टीम से जुड़ने की जानकारी दे दी है। ऐसे में अब वह आगामी डोमेस्टिक सीजन में इसी टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा, “हम भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। उनका अनुभव और ऊर्जा उत्कृष्टता के लिए हमारे दृष्टिकोण में एक मूल्यवान योगदान होगा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान का ऐलान! इस खिलाड़ी को मिली Team India की कमान

वापस से अपनी इज्जत हासिल करना चाहेंगे पृथ्वी

ज्ञात हो कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लास्ट कुछ सालों में अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान न देकर अपनी इज्जत गंवा दी है। हर कोई उन्हें सिर्फ ट्रोल करने में लगा है और इस खराब इमेज व खेल के चलते आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था। वह सालों से इंडियन टीम से भी बाहर चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वह इस डोमेस्टिक सीजन अपने दमदार प्रदर्शन से आईपीएल में कमबैक करेंगे और फिर उनकी एंट्री टीम इंडिया में होगी।

कुछ ऐसा है पृथ्वी का किकेट करियर

बताते चलें कि 25 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कुल 12 मैच खेले हैं, जिसकी 16 पारियों में उन्होंने 528 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 35.20 की औसत और 94.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजों की कुटाई की है। उनका बेस्ट स्कोर 134 का रहा है। उन्होंने इस बीच 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। शॉ ने टेस्ट में 339 (5 मैच), वनडे में 189 (6) और टी20 में जीरो (1 मैच) रन बनाए हैं।

ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 4556 रन बनाए हैं। उन्होंने यह कारनामा 58 मैचों की 102 पारियों में किया है। उन्होंने इस दौरान 46.02 की औसत और 82.86 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 379 के बेस्ट स्कोर के साथ 13 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 65 लिस्ट ए मैचों में 3399 और 117 टी20 मैचों में 2902 रन बनाए हैं। इस बीच 50 ओवर में उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं टी20 में 1 शतक और 20 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: श्रेयस (कप्तान), पाटीदार, बिश्नोई, अर्शदीप, रेड्डी.. सितंबर में होने वाले बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!