6,6,6,6,6,6,4,4,4… Prithvi Shaw missed out on playing an innings of 400 in Ranji Trophy, got out just 21 runs early

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारत का उभरता हुआ स्टार माना जाता था और जिस तरीके उन्होंने पहले अंडर 19 विश्व कप में खेल था और उसके बाद उन्होंने जिस तरीके से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया था उसको देखकर उनका करियर बहुत उज्जवल माना जा रहा था।

हालांकि डिसिप्लिन के चलते उन्होंने अपने हाथों से अपने करियर को तबाह कर दिया है और इसके चलते न सिर्फ भारतीय क्रिकेट ने बल्कि दुनियाई क्रिकेट ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की कला को देखने का मौका खो दिया है। पृथ्वी ने कुछ समय में ही अपनी बल्लेबाजी से धाक जमा की थी और टीमें उनसे डरने लगी थी और उनके करियर को उड़ान भी मिल गई थी।

Prithvi Shaw ने जड़ा था तूफानी तिहरा शतक

6,6,6,6,6,6,4,4,4… रणजी ट्रॉफी में 400 की पारी खेलने से चुके पृथ्वी शॉ, सिर्फ 21 रन पहले हो गए OUT 1

इस आर्टिकल में हम पृथ्वी शॉ की उस पारी के बारे में जानेंगे जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की जबरदस्त तरीके से धुलाई की थी। उन्होंने इस पारी में दिखाया था कि क्यों उन्हें उतना ज्यादा हाइली रेट किया जाता है।

पृथ्वी ने असम की टीम के खिलाफ इस पारी में 383 गेंदों का सामना करते हुए 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रन बनाए थे। पृथ्वी ने अपनी इस तूफानी पारी में 53 गेंदों में 220 रन केवल बाउंड्री के चलते ही बनाए थे। उन्होंने अपने कुल स्कोर के लगभग 60 प्रतिशत रन सिर्फ बाउंड्री से ही बनाए थे।

रहाणे और पृथ्वी के चलते मुंबई ने बनाया पहाड़ सा स्कोर

दअरसल ये मैच साल 2021 में मुंबई और असम के बीच रणजी ट्रॉफी में खेला गया था। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हे पृथ्वी शॉ के तिहरे शतक और कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक के चलते मुंबई ने पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया।

रहाणे ने भी 191 रन बनाए थे जिसके चलते मुंबई ने अपनी पहली पारी 687 रनों पर घोषित की थी। इसके जवाब में असम की टीम पहली पारी में कुछ लड़ाई दिखाने के मूड में थी और उन्होंने किया भी कुछ ऐसा ही।

असम की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने अर्धशतक मारते हुए टीम।को 370 रनों तक ले जाने में मदद की। हालांकि ये स्कोर मुंबई की टीम को विशाल लीड लेने में रोकने में सफल नहीं हुआ था और मुंबई ने असम को फॉलो ऑन दिया था।

मुंबई ने दर्ज की आसान सी जीत

असम की दूसरी पारी में उनका की भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका था। कप्तान गोकुल शर्मा ने अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक जरूर लगाया था लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकें थे। मुंबई ने ये मैच पारी और 128 रनों से जीत लिया था।

Also Read: IPL 2025 की सबसे फ्लॉप बैटिंग ऑर्डर है इस टीम के पास, हर मुकाबले में 50 रन पर भी ही होगी ऑलआउट