Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,4,4,4….. अंग्रेजों की धरती पर पृथ्वी शॉ ने लिया लगान वापस, वनडे में खेल डाली 244 रन की ऐतिहासिक पारी

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के होनहार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिन्होंने अपने डेब्यू मैच से ही धमाल मचाना शुरु कर दिया था अब वह टीम इंडिया से कोसो दूर हैं। वह लंबे वक्त से टीम का हिस्सा नहीं हैं। पृथ्वी को जितनी जल्दी नाम और शोहरत मिली वह उसे संभाल नहीं पाए और गुमनामी के अंधकार में चले गए।

लेकिन पृथ्वी ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक बार इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक लगाते हुए 244 रनों की शानदार पारी खेली। तो आईए जानते हैं पृथ्वी की उस पारी के बारे में-

Prithvi Shaw खेली 244 रनों की ऐतिहासिक पारी

Prithvi Shaw

दरअसल यह मैच साल 2023 में खेला गया था, जिसमें पृथ्वी इंग्लैंड वनडे कप में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वह नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 244 रनों की तूफानी पारी खेली। पृथ्वी ने यह कारनामा महज 153 गेंदों में किया था। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे। 

6,6,6,6,4,4,4..... अंग्रेजों की धरती पर पृथ्वी शॉ ने लिया लगान वापस, वनडे में खेल डाली 244 रन की ऐतिहासिक पारी 1

क्या था मैच का हाल

बता दें यह मैच साल 2023 में नॉर्थहैम्पटनशायर बनाम समरसेट के बीच खेला गया था। नॉर्थहैम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर ने समरसेट के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में उतरी समरसेट की टीम 45.1 ओवर में ही 328 रनों पर ढ़ेर हो गई। जिसके  बाद नॉर्थहैम्पटनशायर ने मुकाबले को 87 रनों से अपने नाम कर दिया। 

लंबे वक्त से चल रहे बाहर

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जैसे होनहार और धांसू बल्लेबाज का टीम इंडिया से बाहर चलना काफी निराशाजनक है। एक समय था जब पृथ्वी की तुलना बड़े-बड़े क्रिकेटर के साथ किया जाता था लेकिन अब पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

बता दें पृथ्वी आखिरी बार टीम इंडिया के साल 2021 में खेलते नजर आए थे। यह कह पाना मुश्किल होगा कि पृथ्वी की टीम में कब वापसी हो सकती है। हालांकि उन्हें इसके लिए अपनी फिटनेस और अपने गेम पर काफी मेहनत करना पड़ेगा। बता दें उन्होंने भारत के लिए कुल 12 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 528 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, मुंबई इंडियंस और CSK के भी 4-4 खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!