Prithvi Shaw : टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. पृथ्वी दुनिया की सबसे बड़ी लीग में अनसोल्ड रहे. खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से किसी भी टीम में उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. लेकिन ऐसा नहीं है कि पृथ्वी का शुरू से ही ऐसा हाल रहा है. एक वक्त ऐसा था जब टीम इंडिया में पृथ्वी को मौका नहीं मिल रहा था तो पृथ्वी सीधा लंदन खेलने चले गए
थे.
लंदन में पृथ्वी ने ऐसी पारी खेली थी जिससे ये उम्मीद जागी थी कि पृथ्वी की अब टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं पृथ्वी के उस पारी के बारे में जिसने पृथ्वी को एक नई उम्मीद दी थी. जिसने ये सभा किया था कि पृथ्वी में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है.
पृथ्वी ने जड़े थे 244 रन

पृथ्वी ने ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेला था. साल 2023 में वन डे कप के दौरान नॉर्थहैम्पटनशायर और समरसेट के बीच मुकाबला हुआ था. इस मुकाबले में पृथ्वी ने धांसू पारी खेली थी. इस मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी ने 153 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान पृथ्वी ने 244 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.47 का रहा था. इस दौरान पृथ्वी ने 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे. सिर्फ बाउंड्री से ही पृथ्वी ने 178 रनों की पारी खेली थी.
कैसा रहा था मुकाबला
नॉर्थहैम्पटनशायर और समरसेट के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी नॉर्थहैम्पटनशायर ने की थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने 415 रन जड़ें थे. इस दौरान उन्होंने 8 विकेट गंवाए थे. 50 ओवर के इस मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से पृथ्वी के अलावा सैम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी.
सैम ने 51 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान सैम ने 5 चौके और एक छक्के जड़े थे. सैम के अलावा रिकॉर्डों ने 47 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 53 गेंदों में 47 रन बनाए थे. गे ने 30 रनों की पारी खेली थी. समरसेट की ओर से ब्रुक्स ने 3 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें: शतक जड़ते ही Vaibhav Suryavanshi चमकी किस्मत, इस दौरे पर जाएंगे टीम इंडिया के साथ, टेस्ट-वनडे दोनों में सिलेक्शन
समरसेट के बल्लेबाजों का नहीं चल बल्ला
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की टीम को शुरुआत में ही थॉमस के रूप में झटका लगा. समरसेट की ओर से उम्मीद ने 67 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. इस दौरान वो 78 मिनिट तक मैदान में टिक रहें. कप्तान ने भी मैच को आगे बढ़ाने की कोशिश की उन्होंने 48 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. समरसेट के बल्लेबाजों ने कोशिश जरूर की लेकिन अच्छी गेंदबाजी के आगे वो कुछ कर नहीं पाए.
नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर से रॉब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे. वहीं टॉम ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. समरसेट की टीम 328 रनों पर सिमट गई थी. नॉर्थहैम्पटनशायर ने इस मुकाबले को 87 रनों से अपने नाम कर लिया था.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोक खतरे में डाला इन 2 भारतीयों का करियर, अब चाहकर भी टीम इंडिया में वापसी करना होगा मुश्किल