Prithvi Shaw: भारतीय टीम (Prithvi Shaw) के धांसू बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह केवल टीम इंडिया से ही नहीं बल्कि घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर चल रहे हैं।
लेकिन अब लंबे वक्त के बाद बल्लेबाज ने मैदान पर वापसी की है। पृथ्वी की यह वापसी काफी धमाकेदार रही। पृथ्वी आते ही अपने बल्ले से छा गए। वापसी के बाद पृथ्वी शॉ ने 2 मैचों में 128 रनों की पारी खेली।
Prithvi Shaw ने की धमाकेदार वापसी
बता दें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर ली है। उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 लीग में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। इतना ही नहीं उन्होंने केवल मैच खेला ही नहीं बल्कि अर्धशतक भी जड़ा। पृथ्वी को इस लीग में टीम का कप्तान बनाया गया है।
उन्होंने 2 मैच में कुल 128 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 63 और 65 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं उन्होंने 65 रनों में से 64 रन केवल बाउंड्री से ही बनाए थे। इस दौरान वह 25 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं।
क्या इस प्रदर्शन के बाद मिलेगी टीम में वापसी?
पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से मैदान पर वापसी की है और वह फिर से उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं। पृथ्वी के इस विस्फोटक अंदाज को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। फैंस के मन में एक सवाल है कि इस प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में वापसी मिल सकती है या नहीं।
लंबे वक्त से चल रहे हैं Team India से बाहर
बता दें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अच्छे फॉर्म में होने के बाद भी उनके लिए टीम इंडिया का दरवाजा नहीं खुल रहा है।
इसके साथ ही उन्हें उनकी घरेलू टीम मुंबई से भी बाहर कर दिया गया था। जिसका कारण उनकी फिटनेस बताई जा रही थी। पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में अपना आखिरी मैच 2021 में ही खेला था। इतना ही नहीं आईपीएल में भी वह अनसोल्ड ही रहे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने, भारत-पाकिस्तान समेत हिस्सा लेंगे ये 8 देश, इस तारीख से मैच शुरू