टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया है। लेकिन भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी पृथ्वी शॉ लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इनके बल्ले से रनों का अंबार निकल रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक ताबड़तोड़ शतकीय पारी का जिक्र किया जा रहा है। यह पारी इन्होंने टी20 टूर्नामेंट में खेली थी और इस पारी के बाद एक बयर फिर से इनके चयन की मांग भी उठाई गई थी।
Prithvi Shaw ने बनाया शानदार शतक
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2022 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। पृथ्वी शॉ ने यह पारी असम के खिलाफ खेली थी और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने 61 गेदों में 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने अपना शतक महज 46 गेदों में ही पूरा कर लिया था।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2022 में मुंबई और असम के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मैच में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। इस विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम ताश के पत्तों की तरह से धराशायी हो गई और पूरी टीम 19.3 ओवरों में 169 रन बनाते हुए ऑलआउट हो गई। इस मैच को मुंबई ने 61 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार हैं पृथ्वी शॉ के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 117 मैचों की 117 पारियों में 151.54 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 25.01 की अच्छी औसत से 2902 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा शतकतीय और 20 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें –इंग्लैंड टी20 सीरीज जीतते ही आई बुरी खबर, पूरे 6 महीने के लिए ये 10 खिलाड़ी टीम इंडिया से हुए बाहर, नहीं खेलेंगे मैच