टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल 2025 की नीलामी में अन्सोल्ड रहे हैं और इस खबर ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को हिला कर रख दिया है। पृथ्वी शॉ कई सालों तक आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और इस टीम के लिए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में इस टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहद ही निम्न दर्जे का था और इसी वजह से इन्हें नीलामी में किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया। लेकिन इसी बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं।
Prithvi Shaw ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लगाया रनों का अंबार
टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2022 में खेली गई अपनी एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान शॉ ने सभी गेंदबाजों की बेदम कुटाई की थी और कई शानदार शॉट्स खेले थे। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने यह आक्रमक पारी मुंबई की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ खेली थी और इस दौरान इन्होंने 61 गेदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 219.67 का था।
इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2022 में मुंबई और असम के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम 19.3 ओवरों में 169 रनों पर सिमट गई और इस मैच को मुंबई ने 61 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है पृथ्वी शॉ का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 109 टी20 मैचों की 109 पारियों में 25.35 की औसत और 151.18 के स्ट्राइक रेट से 2738 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा शतकीय और 20 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – नीलामी में अन्सोल्ड हुए पृथ्वी शॉ-शार्दुल ठाकुर दोनों छोड़ेंगे भारत देश, इस मुल्क ने दिया अपनी टीम से खेलने का खुला ऑफर