Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इसके साथ ही मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अब इन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में तो इन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए कई मर्तबा मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और ये अपनी टीम के सूत्रधार बने हैं। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा खेली गई एक आक्रमक पारी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की थी।

Prithvi Shaw ने लगाया रनों का अंबार

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... मुंबई के लिए खेलते हुए गेंदबाजों पर बरसे पृथ्वी शॉ, वनडे में ठोका 227 रन का दोहरा शतक 1

टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसा है और इन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं। साल 2021 के विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए शानदार दोहरा शतक भी लगाया था। इन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए 151 गेदों में 31 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 227 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 149.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और 142 गेदों में इन्होंने दोहरा शतक लगाया था।

इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल

अगर बात करें विजय हज़ारे ट्रॉफी 2021 में मुंबई और पुडुचेरी के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मैच में पुडुचेरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 457 रन बनाए थे। इसके जवाब में जब पुडुचेरी बल्लेबाजी करने उतरी तो 38.1 ओवरों में पूरी टीम 224 रनों पर धराशायी हो गई। इस मैच को मुंबई की टीम ने 233 रनों से अपने नाम कर लिया।

बेहद ही शानदार हैं पृथ्वी के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 65 लिस्ट ए मैचों की 65 पारियों में 55.72 की औसत और 125.74 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4,4,4…. टेस्ट क्रिकेट में इन 2 बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए कर डाली 624 रन की बड़ी साझेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...