Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6…. रणजी में पृथ्वी शॉ पर आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की अच्छे से खबर लेते हुए 53 गेंदों पर ठोके 220 रन

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई की मैनेजमेंट के द्वारा इनकी खराब फिटनेस की वजह से ही इन्हें ड्रॉप कर दिया गया है।

क्रिकेट एसोसिएशन के इस फैसले के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा पृथ्वी को दोबारा टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है। कुछ लोग तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के द्वारा रणजी ट्रॉफी के अतीत में खेली गई एक आक्रमक पारी का जिक्र किया जा रहा है।

Prithvi Shaw ने रणजी ट्रॉफी 2023 में बनाए थे 379 रन

6,6,6,6,6,6,6.... रणजी में पृथ्वी शॉ पर आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की अच्छे से खबर लेते हुए 53 गेंदों पर ठोके 220 रन 1

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को जब राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप किया गया तो इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। डोमेस्टिक क्रिकेट में इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इन्होंने साल 2023 में खेलते हुए मुंबई और असम के दरमियान मैच में 383 गेदों का सामना करते हुए 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 379 रन बनाए थे। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 98.95 का था।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2023 में मुंबई और असम के दरमियान खेले गए मैचों की तो इस मैच में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और पूरी टीम पहली पारी में 370 रनों पर सिमट गई और फॉलोऑन में भी असम की टीम 189 रनों पर सिमट गई और इस मैच को मुंबई ने एक पारी और 128 रनों से अपने नाम कर लिया।

कुछ इस प्रकार के हैं Prithvi Shaw के आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 58 मैचों की 102 पारियों में 46.02 की बेहतरीन औसत से 4556 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 शतकीय और 18 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. बॉलर होकर बल्लेबाजों वाला कारनामा कर गए उमेश यादव, रणजी में 9वें नंबर पर आकर ठोक डाला 128 रन का शतक

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!