Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें अब दलीप ट्रॉफी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अब मैनेजमेंट की थिंक टैंक से दूर हो गए हैं। लेकिन ये काउंटी क्रिकेट मने सक्रिय हैं और लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

इन दिनों पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं और उनकी सुर्खियों की वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट की एक पारी है। इस पारी के दौरान इन्होंने आक्रमक अंदाज अपनाते हुए विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Prithvi Shaw ने गेंदबाजों का बनाया भरता

पृथ्वी शॉ की हाहाकारी बैटिंग देख सचिन-सहवाग भी शर्मा जाएं, मात्र 53 गेंदों में जड़ा दोहरा शतक, स्कोरबोर्ड पर लगाए 220 रन 1

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनके आक्रमक अंदाज की वजह से जाना जाता है और इसी आक्रमकता का परिचय उन्होंने साल 2022-23 की रणजी ट्रॉफी में दिया था। असम के खिलाफ मुंबई की रणजी टीम से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस मैच में इन्होंने 383 गेदों का सामना करते हुए 49 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 379 रनों की पारी खेली थी। अब अगर देखा जाए तो इन्होंने 53 बाउंड्री की मदद से ही 220 रन बना दिए थे।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2022-23 में असम और मुंबई के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 687 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। जबकि असम की पूरी पारी महज 370 रनों पर सिमट गई और टीम को 317 रनों का फॉलोऑन मिला। इसके जवाब में असम की टीम 189 रनों पर सिमट गई और मुंबई की टीम को इस मैच में पारी और 128 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली।

यहाँ देखें मैच का स्कोरकार्ड – https://www.cricbuzz.com/live-cricket-scorecard/55800/asm-vs-mum-elite-group-b-ranji-trophy-2022-23

Advertisment
Advertisment

बेहद ही शानदार रहा है Prithvi Shaw का करियर

अगर बात करें पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 54 मैचों की 94 पारियों में 47.94 की शानदार औसत से 4411 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट में तबाही का दूसरा नाम केएल राहुल, टुक-टुक बैटिंग छोड़ धारण किया ट्रेविस हेड का रूप, मात्र 51 गेंदों में ठोके 212 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...