Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके साथ ही आईपीएल 2025 की नीलामी में भी इन्हें किसी भी टीम के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया। इन सब झटकों के बाद मुंबई क्रिकेट संघ के द्वारा भी पृथ्वी शॉ को एक झटका दे दिया गया और रणजी टीम से बाहर निकालने के बाद इन्हें विजय हज़ारे ट्रॉफी के स्क्वाड से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

इसी वजह से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के समर्थक अब सोशल मीडिया पर इनके द्वारा साल 2021 के सत्र में खेली गई एक आक्रमक पारी का बार-बार जिक्र कर रहे हैं। इस पारी के दौरान पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करते हुए गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Prithvi Shaw ने खेली थी दोहरा शतकीय पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने उड़ाया गर्दा, 152 गेंदों पर ठोक डाले 227 रन, जड़े 31 चौके 5 छक्के 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और इन्होंने कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को बदला है। साल 2021 की विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए इन्होंने आक्रमक अंदाज से सभी को प्रभावित किया था। पुडुचेरी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शॉ ने 152 गेदों में 31 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 227  रनों की पारी खेली थी। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने आदित्य तारे के साथ 150+ रनों की साझेदारी की थी, वहीं सूर्यकुमार यादव के साथ यह साझेदारी 201 रनों की थी। इस शानदार पारी की बदौलत ही टीम का टोटल 475 रनों तक पहुँच पाया था।

बेहद ही शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 65 लिस्ट ए मैचों की 65 पारियों में 55.72 की औसत और 125.74 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 मर्तबा शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। क्रिकेट के अन्य दोनों ही प्रारूपों में भी शॉ के बल्ले से ढेरों रन निकले हैं और इन्होंने काउंटी क्रिकेट में भी नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,4,4…. 18 छक्के,10 चौके, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी, वनडे में खेली 202 रनों की पारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...