पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी इंग्लैंड में खेले जा रहे एकदिवसीय काउंटी में क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। पृथ्वी शॉ टीम इंडिया में वापसी करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। क्योंकि, साल 2021 से शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
लेकिन अब पृथ्वी शॉ की बहुत जल्द ही टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। क्योंकि, इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे काउंटी में उन्होंने बेहद ही तूफानी पारी खेली और 97 रन बनाए हैं। शॉ ने सहवाग और लारा के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की पारी खेली है।
Prithvi Shaw का चला बल्ला
बता दें कि, अभी इंग्लैंड में वनडे कप खेला जा रहा है। जिसमें पृथ्वी शॉ के अलावा भी भी कई स्टार भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। लेकिन पृथ्वी शॉ ने नॉर्थटैंपशर की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ 97 रन बनाए हैं।
नॉर्थटैंपशर की तरफ से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 71 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 97 रन बनाए। हालांकि, पृथ्वी शॉ अपने शतक से महज 3 रन से चुक गए। लेकिन इस पारी को देख सभी क्रिकेट फैंस को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा की याद आ गई। पृथ्वी शॉ के अगर बॉउंड्री रन की बात करें तो उन्होंने महज 17 गेंद में ही 70 रन बना दिए।
PRITHVI SHAW MISSED HUNDRED BY JUST 3 RUNS IN ONE-DAY CUP…!!!
– 97 from just 71 balls including 16 fours & 1 six, he has been in some touch in this season, great to see Shaw is back with a bang. 💪 pic.twitter.com/zvI2OwqJac
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2024
जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिला मौका
बता दें कि, अभी हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी ,जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन इस सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला था। जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी टी2 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं मिला। वहीं, अभी श्रीलंका के साथ खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी शॉ की चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मौका नहीं दिया है।
अब हो सकती है वापसी
हालांकि, रॉयल वनडे कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की अब टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। क्योंकि, शॉ ने काउंटी क्रिकेट में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। जिसके चलते अब उनकी टीम में लगभग 3 साल बाद वापसी हो सकती है।
भारतीय टीम अभी श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। लेकिन इसके बाद टीम को बांग्लादेश के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और बांग्लादेश के खिलाफ पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है।