Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम इंडिया के लिए बीते 3 सालों से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है लेकिन ऐज ग्रुप क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का डंका बजता था. पृथ्वी शॉ ने साल 2013 में मुंबई में खेले जाने वाले एक बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए 546 रनों की पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी इस पारी में 85 चौके और 5 छक्के लगाए थे. पृथ्वी शॉ के द्वारा खेली गई इसी पारी के बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में सचिन, सहवाग और लारा का कॉम्बो माना जाता था.
पृथ्वी शॉ ने हैरिस शील्ड में खेली थी 546 रनों की पारी
हैरिस शील्ड में रिज़वी स्प्रिंग फील्ड के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 85 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपनी टीम के लिए 546 रनों की पारी खेली थी. इस पारी को खेलने के लिए उन्होंने मैदान पर 6 घंटे और 7 मिनट बल्लेबाजी की थी. इस पारी को खेलने के लिए पृथ्वी शॉ ने 330 गेंदों का सामना किया था. इस पारी के दौरान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सत्यलक्ष जैन के साथ टीम के लिए दूसरे विकेट के लिए 619 रनों की साझेदारी निभाई.
पृथ्वी शॉ को मिला है ईरानी कप 2024 के लिए टीम स्क्वॉड में मौका
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप 2024 के मुकाबले के लिए मुंबई के टीम स्क्वॉड में मिला है. पृथ्वी शॉ इससे पहले इंग्लैंड में होने वाले काउंटी क्रिकेट और वनडे कप में अपनी काउंटी टीम नॉर्थहैम्प्टोशायर के लिए मुक़ाबले खेले थे. पृथ्वी शॉ ईरानी कप 2024 के मुकाबले में मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज का रोल निभाएंगे और चाहेंगे कि वो मुंबई (Mumbai) को इस मुकाबले में जीत दिलाने में सफल रहे.
Sarfraz Khan likely to be released from the Indian team to play in the Irani Cup.
Musheer Khan is set to open for Mumbai with Prithvi Shaw against the Rest of India. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/f5XjTMTcPF
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 23, 2024
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है पृथ्वी शॉ के आंकड़े
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब तक 55 मुकाबले खेले है. इन 55 मुकाबलो की 96 पारियों में पृथ्वी शॉ ने 46.98 की औसत और 83.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शॉ ने अब तक 4417 रन बनाए है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 13 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी खेली है.